Bihar News: सहरसा में कार ने दंपत्ति को कुचला, शव को 20 किलोमीटर तक घसीटा
Bihar News: बिहार के सहरसा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर जा रहे दंपति को टक्कर मार दी. इतना ही नहीं कार चालक ने शव को 20 किलोमीटर तक घसीटा.

Bihar Saharsa News: देश में बड़ी संख्या में लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवां देते हैं. ताजा मामला बिहार का है. यहां सहरसा में तेज रफ्तार गाड़ी ने एक दंपति को टक्कर मार दी, जिसके बाद घटना स्थल पर ही दंपति की मौत हो गई और बुजुर्ग का शव गाड़ी में ही फंस गया.
गुरुवार को पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया कि कार चालक ने बुजुर्ग के शव को कई किलोमीटर तक घसीटा. इतना ही नहीं उसने आगे जाकर शव को डिक्की में डाल दिया और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर दफना दिया और फरार हो गया. फिलहाल आरोपी ड्राइवर फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
100 मीटर दूर मिला पत्नी का शव
बताया जा रहा है कि दंपति अपने घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. जहां तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी. जिसके बाद 100 मीटर दूर पत्नी का शव मिला. जबकि उसके पति का कुछ पता नह चल पाया है. जिसके बाद पुलिस ने दूसरे दिन घटना स्थल से काफी दूर बुजुर्ग के शव को देखा. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से गाड़ी की पहचान की और उसे जब्त कर लिया गया. साथ ही बताया जा रहा है कि चालक ने बुजुर्ग को 20 किलोमीटर तक घसीटा.
दोस्त की मदद से शव को दफनाया
बाद में उसने एक दोस्त की मदद से शव को दफना दिया. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उसके दोस्त सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है जिसने शव को दफनाने में मदद की थी, जबकि चालक केशव कुमार सिंह को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. मृतकों की पहचान श्यामा देवी और उनके पति भरत राम (60) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- बिहार के राजगीर और गयाजी में आज राहुल गांधी, चुनावी साल में कांग्रेस सांसद का छठा दौरा
Source: IOCL





















