लो जी...! छपरा में डांसर के साथ शराब पार्टी कर रहे थे उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी, 3 गिरफ्तार
Bihar News: मशरक उत्पाद थाने का मामला है. मशरक में ही जहरीली शराब कांड के बाद उत्पाद थाना खुला था. इस थाने में पुलिसकर्मियों की ओर से शराब पार्टी हो रही थी जिसके बाद कार्रवाई की गई है.

Chhapra News: बिहार में एक तरफ शराबबंदी है तो दूसरी ओर पुलिस वाले ही इसका सेवन कर रहे हैं. मामला बिहार के छपरा का है. मशरक उत्पाद थाने में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. सूचना मिली थी कि बुधवार (22 जनवरी, 2025) की रात मशरक उत्पाद थाने में नर्तकियों के साथ शराब की पार्टी हो रही है. इसके बाद छापेमारी की गई तो पांच लीटर अंग्रेजी शराब मिली. नाच-गाना भी चल रहा था.
मौके से तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए पुलिसकर्मियों में उत्पाद निरीक्षक सुनील कुमार, उत्पाद अवर निरीक्षक कुंदन कुमार और उत्पाद सिपाही संतोष कुमार शामिल हैं. ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में कुंदन कुमार और संतोष कुमार के शराब पीने की पुष्टि हुई है. इस संबंध में छह थाना कर्मियों के खिलाफ मशरक थाने में से (कांड संख्या 21/25) दर्ज किया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है.
क्या कहते हैं छपरा के एसपी?
इस मामले में छपरा के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ने एबीपी न्यूज़ से फोन पर बताया कि मशरक उत्पाद थाना के पुलिसकर्मियों पर शराब पार्टी का आरोप लगा था. इसकी सत्यता की जांच कराई गई. मौके से तीन पुलिसकर्मियों को शराब पीने के मामले में गिरफ्तार किया गया. ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट में दो पुलिसकर्मियों के शराब पीने की पुष्टि हुई है.
जहरीली शराब कांड के बाद खुला था उत्पाद थाना
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि विशेष सूत्रों से उन्हें जानकारी मिली थी कि मशरख के उत्पाद थाने में अनैतिक काम किया जा रहा है. इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई और जांच शुरू कराई गई. इसके बाद आपत्तिजनक स्थिति में पुलिसकर्मियों को देख कार्रवाई शुरू की गई. मौके से शराब की बोतल भी बरामद की गई है. उत्पाद थाने में जब शराब का सेवन पुलिसकर्मी कर रहे थे तो महिला डांसरों को भी बुलाया गया था. बता दें कि मशरक में ही जहरीली शराब कांड के बाद उत्पाद थाना खुला था. काफी संख्या में लोगों की मौत हुई थी. वहां इस तरह की घटना से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: 'हथियार रखने की वस्तु नहीं', पटना के मोकामा में गैंगवार के बाद BJP नेता ने ये क्या कह दिया?
Source: IOCL





















