Bihar News: 'हथियार रखने की वस्तु नहीं', पटना के मोकामा में गैंगवार के बाद BJP नेता ने ये क्या कह दिया?
Anant Singh News: कुंतल कृष्ण ने कहा कि सरकार आपको आत्मरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस देती है. आत्मरक्षा के लिए बंदूक उठेगी ही. पढ़िए उन्होंने और क्या कुछ कहा है.

Reaction on Mokama Gangwar: मोकामा में अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई गोलीबारी की घटना के बाद अब बीजेपी नेता और प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने बड़ा बयान दिया है. गुरुवार (23 जनवरी) को कुंतल कृष्णा ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि रक्षा में हथियार उठाना धर्म है. हथियार कोई रखने की वस्तु नहीं होती है. अपनी रक्षा और गरीब की रक्षा के लिए हथियार उठाना धर्म है.
कुंतल कृष्णा ने कहा कि मुझे जानकारी हुई कि जवाबी गोलीबारी भी हुई है. उसके बाद प्रशासन ने पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया है. बिहार में कानून का राज है. कानून अपना काम करेगा. जो गलत है उसके साथ गलत ही होगा, लेकिन अपनी रक्षा में और गरीब की रक्षा के लिए हथियार उठाना भी धर्म होता है. हथियार कोई रखने की वस्तु नहीं होती है.
'गलत तरीके से बंदूक उठाएंगे तो कानून कार्रवाई करेगा'
कुंतल कृष्ण ने कहा कि सरकार आपको आत्मरक्षा के लिए हथियार का लाइसेंस देती है. सवाल यह है वहां जिन हथियारों का प्रयोग किया गया उनका लाइसेंस था या नहीं? कानून अपना काम करेगा चाहे इसके तार कहीं से जुड़ रहे हों. बीजेपी नेता से जब पूछा गया कि तब तो हर कोई गरीब की रक्षा के लिए बंदूक उठाएगा? इस पर उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा के लिए बंदूक उठेगी ही, लेकिन आप गलत तरीके से बंदूक उठाएंगे तो कानून आप पर कार्रवाई करेगा.
बता दें कि मोकामा में हुई घटना के बाद विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा है. आरजेडी नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा, "नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो चुका है. एक ओर अगल-बगल के राज्य तरक्की के नए आयाम लिख रहे हैं और हमारे यहां नीतीश जी के गुंडे रोज गैंगवार का इतिहास लिख रहे हैं. अपराधियों में नीतीश कुमार का कोई खौफ नहीं है, खौफ का क्या लोग नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री ही नहीं मानता है. असली मुख्यमंत्री तो DK Boss, ललन सिंह , विजय चौधरी, अशोक चौधरी और संजय झा हैं."
यह भी पढ़ें- Anant Singh: अनंत सिंह का सोनू-मोनू के पिता पर बड़ा आरोप, गैंगवार के बाद बरसे 'छोटे सरकार'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















