शिखर धवन घर में लगा रहे थे झाड़ू, बेटे जोरावर ने गाड़ी से एंट्री मार कहा- 'ले तेरा बाप आया'
शिखर धवन आज कल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और रोजाना एक नया पोस्ट डाल रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपने घर में झाड़ू लगाने का एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें बेटे जोरावर का आइडिया देख वो भी हैरान हो गए. ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप ने दुनिया के सभी खेल टूर्नामेंट्स को रद्द कर दिया है. ऐसे में सभी क्रिकेटर्स अपने अपने घरों में कैद है. यहां कोई होम वर्कआउट कर रहा है तो वहीं कई ऐसे हैं जो घर का काम कर रहे हैं. इस दौरान सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और रोजाना एक दूसरे संग चैट भी करते हैं. ऐसे में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन भी रोजाना इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते रहते हैं.
इस बार भी धवन ने कुछ ऐसा ही किया लेकिन झाड़ू के साथ. धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है जहां वो झाड़ू से अपने घर की सफाई करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वीडियो में धवन के बेटे जोरावर की भी एंट्री होती है. दरअसल वीडियो में ट्विस्ट तब आता है जब पापा के जरिए लगाए गए झाड़ू के कचड़े को उठाने के लिए जोरावर अपनी गाड़ी लेकर आता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जोरावर ने कूड़ा उठाने वाले डस्ट पेन को अपनी रिमोट वाली गाड़ी के साथ जोड़ा हुआ है. जब शिखर झाड़ू लगाकर एक जगह कूड़ा इकट्ठा कर लेते हैं तो जोरावर रिमोट से गाड़ी को धवन के पास ले आते हैं और कचड़े को पेन में डाल देते हैं. शिखर धवन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, जोरावर ने दिखा दिया कि बॉस कौन है. क्या आइडिया है सरजी. वहीं वीडियो के पीछे 'ले तेरा बाप आया' गाना भी चल रहा है. ये गाना तब बजना शुरू होता है जब जोरावर की एंट्री होती है.
शिखर धवन इससे पहले भी अपने वीडियो डालते रहे हैं जहां कभी जोरावर के साथ बॉक्सिंग तो वहीं अपनी पत्नी के साथ बॉलीवुड के पुराने गानों पर डांस. धवन पूरी तरह से अपने वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















