Pro Kabaddi League 2018: आज से पटना में खेले जाएंगे मुकाबले, जानिए कब-कहां देख सकते हैं मैच
Pro Kabaddi League सीजन 6 में आज 2 बड़े मैच खेले जाएंगे. पहला मैच जयपुर पिकं पैथर्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा. वहीं आज का दूसरा मैच गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच रात 9 बजे होगा.

नई दिल्ली: Pro Kabaddi League सीजन 6 में आज 2 बड़े मैच खेले जाएंगे. पहला मैच जयपुर पिकं पैथर्स और पटना पाइरेट्स के बीच खेला जाएगा. वहीं आज का दूसरा मैच गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स और तमिल थलाइवाज के बीच रात 9 बजे होगा. दोनों मैच में टीमों की स्थिति की बात करें तो इस वक्त जयपुर पिंक पैंथर्स 3 मैच खेलने के बाद केवल 1 मैच में ही जीत पाई है और 7 अंको के साथ वह जोन ए में सबसे निचले पायदान पर हैं.
वहीं डिफेंडिंग चैम्पियन पटना पाइरेट्स की स्थिति भी इस सीजन में कुछ खास नहीं है. पहटा भी जयपुर की तरह अपने ग्रुप यानी जोन बी में आखिरी नंबर पर है. पटना 4 मैच में केवल 2 ही जीत पाई है और उसके 11 अंक है.
आज खेले जाने वाले दूसरे मैच की बात करें तो गुजरात की हालत भी इस सीजन में खराब ही है. वह अपने खेले गए 3 मैच में 1 ही जीत पाई है और 9 अंकों के साथ जोन ए में 5वें स्थान पर है. वहीं तमिल थलाइवाज भी 7 मैचों में अब तक केवल 2 जीत पाया है और उसके 12 अंक हैं. तामिल की टीम जोन बी में 5वेंस नंबर पर है. मैच का समय
1-पटना पाइरेट्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स - रात 8 बजे से शुरू 2-गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स बनाम तमिल थलाइवाज- रात 9 बजे से शुरू
Defending champions @PatnaPirates will be looking to kickstart their home leg with a win, but will be up against a resilient @JaipurPanthers side. Here’s what you can expect: https://t.co/aeLEdbTev7 pic.twitter.com/bknKhqxVJD
— ProKabaddi (@ProKabaddi) October 26, 2018
मैच की जगह दोनों मुकाबले पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जाएंगे. यहां देखें मैचों का लाइव प्रसारण:-
हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्टस3/HD
इंग्लिश के लिए - स्टार स्पोर्टस2/HD
लाइव स्ट्रीमिंग सभी मैचों की हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हो रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























