पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अहमद शहज़ाद की मुश्किलें बढ़ी, बॉल टेंपरिंग में फंसे
पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी अहमद शहज़ाद पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा है. आज उनपर फैसला आना है.

नई दिल्ली: पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज अहमद शहज़ाद मुश्किलों में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन पर मध्य पंजाब और सिंध के बीच क्वैद-ए-आज़म ट्रॉफी के दौरान बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया गया है. इस संदर्भ में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से गुरुवार को कहा गया,'' सेंट्रल पंजाब के कप्तान अहमद शहज़ाद पर आरोप है कि उन्होंने मैच के दौरान बॉल टेंपरिंग की है. इसको लेकर फैसला कल सुनाया जाएगा.''
यह कोई पहला मौका नहीं है जब यह 27 वर्षीय खिलाड़ी को अनुशासनात्मक मुद्दों में उलझा हो. इससे पहले साल 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के लिए अहमद शहज़ाद को 10 जुलाई 2018 को चार महीने का प्रतिबंध लगाया था. 10 जुलाई 2018 को वह डोप टेस्ट में फेल हो गए थे.
Central Punjab captain Ahmed Shehzad has been charged for changing the condition of the ball as per the non-identification process. Decision tomorrow.
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) October 31, 2019
हाल में ही अहमद शहज़ाद को उस वक्त ट्रोल किया गया था जब उनका चयन श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में हुआ. उन्होंने केवल 13 रन बनाए और पाकिस्तान 2-0 से सीरीज हार गया था. शहज़ाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी-20 मैच खेला है.
यह भी पढें- जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के प्रावधान हटने के बाद अब पीओके भी भारत में शामिल हो- रामदेव अल हाशिमी बना बगदादी का का उत्तराधिकारी, IS ने दी अमेरिका को चेतावनी कहा- जश्न न मनाएं एंड्रॉएड यूजर्स के लिए खुशखबरीः आया Whatsapp में फिंगरप्रिंट लॉक का नया फीचर जासूसी मामला: व्हाट्सएप से मांगा भारत सरकार ने जवाब, पूछा- कैसे हुई जासूसी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























