IPL 2020 KXIP vs MI: ऐसी हो सकती है पंजाब और मुंबई की प्लेइंग इलेवन
IPL 2020 KXIP vs MI: आईपीएल 2020 का 13वां मुकाबला गुरुवार को मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा.

IPL 2020, KXIP vs MI Team Predicted Playing 11: IPL 2020 के 13 वें मैच में आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीमें आमने सामने होंगी. क्रिकेट फैन्स इस मैच के शुरू होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने इस सीजन में अबतक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से उसने 1 में जीत दर्ज की है जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब की टीम 2 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर है. वहीं, मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में 3 मैच खेले हैं, जिसमें से उनसे 1 में जीत दर्ज की है, जबकि 2 में उसे हार झेलनी पड़ी है. अंक तालिका में मुंबई की टीम छठे स्थान पर है. किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की कमान केएल राहुल के हाथों में है, तो वहीं मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा हैं.
आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस को अपने शुरुआत मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के साथ शानदार वापसी की. जिसके बाद मुंबई को अपने तीसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, पंजाब की टीम को राहुल और मयंक अग्रवाल से एक बार फिर अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी. अगर दोनों की ये जोड़ी चल जाती है तो मुंबई के लिये खतरा साबित हो सकती है.
Weather Report- कैसा रहेगा मौसम शेख जायद स्टेडियम अबू धाबी में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि ह्यूमिडिटी का स्तर 60% होगा.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लैन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जिम्मी नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह.
किंग्स इलेवन पंजाब संभावित प्लेइंग इेलवन: केएल राहुल (विकेटकीपर/ कप्तान), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, जेम्स नीशम, सरफराज खान, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, क्रिस जॉर्डन, दीपक हुड्डा, मनदीप सिंह
ये भी पढ़ें:
IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले धोनी को बड़ी राहत, स्टार खिलाड़ी पूरी तरह से हुआ फिट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















