एक्सप्लोरर
स्टीव स्मिथ मना रहे हैं आज अपना 31वां जन्मदिन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस खास अंदाज में दी शुभकामनाएं
स्मिथ का करियर उस वक्त रुक गया जब बॉल टेम्परिंग विवाद में उन्हें एक साल के लिए बैन कर दिया गया था. लेकिन जब स्मिथ ने क्रिकेट में वापसी की तो उन्होंने और बेहतरीन प्रदर्शन किया.

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आज 31 साल के हो गए हैं. ऐसें में पूरा क्रिकेट जगत आज इस अलग तरह के बल्लेबाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है. स्मिथ ने बदलते समय के साथ ये साबित किया कि वो अलग तरह का क्रिकेट खेलते हैं खासकर टेस्ट क्रिकेट. इस खिलाड़ी के खेल को देखकर इनकी तुलना सर डॉन ब्रैडमैन के साथ होने लगी.. पिछले साला स्मिथ एक साल के बैन के बाद क्रिकेट में वापस आए. स्मिथ पर बॉल टेम्परिंग का आरोप लगा था जिसके कारण उन्हें एक साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया गया था. स्मिथ का करियर एक साल के लिए रुक तो गया लेकिन उनके लिए रनों की भूख और बढ़ गई. स्मिथ जब वापस आए तो और बेहतरीन प्रदर्शन करने लगे. उन्होंने एशेज सीरीज में धमाकेदार खेल दिखाया और 7 इनिंग्स में रिकॉर्ड 774 रन बना दिए. जो आज भी एशेज के इतिहास में सबसे ज्यादा रनों के मामले में 5वें नंबर पर है.
स्मिथ ने अपने करियर में कई बेहतरीन कैच भी लिए हैं. इसी को देखते हुए आज क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके बेहतरीन कैचों के वीडियो को शेयर कर उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. स्टीव स्मिथ ने अब तक टेस्ट के 131 इनिंग्स में 7227 रन बनाए हैं जहां उनका एवरेज 62.82 का रहा है. इसमें उनके 26 शतक और 29 अर्धशतक हैं वहीं वनडे में उन्होंने 125 मैच खेले हैं और 42.47 के एवरेज के साथ 4162 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 9 शतक और 25 अर्धशतक हैं. स्मिथ ने टेस्ट में 117, वनडे में 67 और टी20 में 21 कैच लिए हैं.Happy birthday Smudge! To celebrate his 31st birthday, have a look back at some of the finest catches @stevesmith49 has taken in his career in Australia. pic.twitter.com/4x3jegkanv
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 2, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
मध्य प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL

























