Yuzvendra Chahal: 'सच्चा प्यार...' नई पोस्ट में ये क्या कह गए युजवेंद्र चहल, धनश्री से तलाक की खबर कर दी कंफर्म?
Yuzvendra Chahal Sensational Post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपनी नई पोस्ट से सनसनी फैला दी. धनश्री से तलाक की खबरों के बीच चहल ने सच्चे प्यार को लेकर बात की.

Yuzvendra Chahal Sensational Post About Real Love: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच सब कुछ ठीक नहीं है और दोनों जल्द ही तलाक लेने का फैसला कर सकते हैं. इन खबरों के बीच भारतीय स्पिनर ने अपनी एक नई पोस्ट से सनसनी फैला दी. चहल ने नई पोस्ट में सच्चे प्यार को लेकर बात की और तलाक की खबरों को और हवा दे दी.
बताते चहलें कि युजवेंद्र चहल इंस्टाग्राम से वाइफ धनश्री के साथ अपनी सारी तस्वीरें हटा चुके हैं. भले ही दोनों की तरफ से तलाक को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन, सोशल मीडिया के जरिए दोनों एक दूसरे पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. चहल की यह पोस्ट कहीं ना कहीं तलाक की खबर को कंफर्म कर रही है. हालांकि अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं आई है.
चहल की नई पोस्ट ने मचाई सनसनी
युजवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक नई पोस्ट साझा की. उनकी पोस्ट चर्चा का विषय बन गई. चहल ने पोस्ट में कुछ तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों को कैप्शन देते हुए उन्होंने सच्चे प्यार की बात की. चहल ने लिखा, "सच्चा प्यार दुर्लभ है. हाय, मेरा नाम 'दुर्लभ' है.
बताते चहलें चहल की इस पोस्ट पर आरजे महविश ने भी कमेंट किया. तलाक की खबरों के बीच चहल का नाम आरजे महेश के साथ भी जोड़ा गया था. हालांकि आरजे की तरफ से साफ कर दिया गया था कि तमाम खबरें बुनियाद है. वहीं आरजे महेश के कमेंट की बात करें तो उन्होंने चहल की पोस्ट पर लिखे गए कैप्शन को मजेदार बताया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















