एक्सप्लोरर
रोहित शर्मा की पत्नी ने युजवेंद्र चहल को फोटो से किया क्रॉप, चहल ने सोशल मीडिया पर उठाया सवाल
रोहित शर्मा की पत्नी ने अपनी एक फैमली की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जिसमें रोहित और उनकी बेटी थीं. इस दौरान चहल ने उनसे सवाल पूछा कि उन्होंने उन्हें फोटो से क्यों क्रॉप कर दिया.

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने शनिवार को सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा किया जिसे सुनकर आपकी हंसी नहीं रूकेगी. उनकी भिड़ंत रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के साथ मजाक में हो गई. ऐसा तब हुआ जब सजदेह ने सोशल मीडिया पर अपनी एक फैमिली फोटो अपलोड की. उन्होंने कैप्शन लिखा 'रियूनाइटेड.' इसके तुरंत बाद चहल ने कमेंट किया कि उन्हें इस फोटो से क्रॉप कर दिया गया है. चहल ने लिखा, '' आपने मुझे क्रॉप क्यों किया भाभी.'' इसके बाद चहल ने इमोजी का भी इस्तेमाल किया. इसके तुरंत बाद सजदेह ने जवाब दिया और कहा कि तुम्हारी कूलनेस इस फोटो पर कब्जा कर रही थी. बता दें कि ये तस्वीर अब काफी वायरल हो रही है और फैंस को भी दोनों के कमेंट्स काफी पसंद आ रहे हैं. एक फैन ने इस फोटो पर कमेंट किया कि चहल को इसलिए क्रॉप किया गया है क्योंकि तुम कबाब में हड्डी हो.
बता दें कि युजवेंद्र चहल उन खिलाड़ियों में से हैं जो रोहित के काफी करीब हैं. वो कई बार रोहित को रोहिता शर्मा भी बुलाते हैं. एक बार तो चहल ने रोहित की तस्वीर पर कमेंट कर कहा था कि, 'मिस यू रोहिता शर्मा.' इसके बाद उनकी पत्नी ने जवाब दिया था कि अब रोहित मेरे हो चुके हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL

















