एक्सप्लोरर
युवराज ने बयां किया अपना सबसे बड़ा दर्द, इसलिए नहीं मिला विदाई मैच
युवराज सिंह का कहना है 2017 में वो यो यो टेस्ट पास करने में सफल रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्हें टीम में नहीं चुना गया.

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने आज क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए युवराज ने अपना दर्द भी बयां किया. युवराज ने बताया कि BCCI ने उनसे यो यो टेस्ट में फेल होने पर विदाई मैच का वादा किया था, पर वह यो यो टेस्ट में सफल रहे और उन्हें फिर से टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका कभी नहीं मिला. लगभग 17 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद संन्यास की घोषणा करने वाले 37 साल के युवराज ने भारत की ओर से पिछला मैच जून 2017 में खेला था. युवराज ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, ''मुझे बोला गया था कि अगर आपसे यो यो टेस्ट पास नहीं होता तो आप विदाई मैच खेल सकते हो.'' उन्होंने कहा, ''मैंने बीसीसीआई में किसी से नहीं कहा कि मुझे अंतिम मैच खेलना है. अगर मैं अच्छा था, मेरे अंदर क्षमता थी तो मैं मैदान से संन्यास लेता. और मुझे इस तरह का क्रिकेट खेलना पसंद नहीं है कि मुझे एक मैच चाहिए.'' युवराज ने कहा, ''तो मैंने उस समय बोला कि मुझे विदाई मैच नहीं चाहिए, यो यो टेस्ट पास नहीं होगा तो मैं चुप चाप घर चला जाऊंगा. यो यो टेस्ट मैंने पास किया और इसके बाद चीजें मेरे हाथ में नहीं थी.'' उन्होंने कहा, ''मुझे यकीन है कि इस बारे में बात करने के लिए मेरे पास अब काफी समय होगा, मुझे काफी कुछ कहना है. मैं अभी कुछ नहीं कर रहा क्योंकि भारत विश्व कप खेल रहा है और मैं खिलाड़ियों को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं चाहता.''
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL


















