क्यों मुंबई को छोड़ गोवा से खेलना चाहते हैं यशस्वी जायसवाल? खुल गया सबसे बड़ा राज़
Yashasvi Jaiswal: मुंबई के लिए लंबे समय से डोमेस्टिक मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल अब अगले सीजन से गोवा के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. उन्हें मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट मिल गया है.

Yashasvi Jaiswal Reason For Switching Team From Mumbai To Goa: भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस समय आईपीएल में खेल रहे हैं. वह राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा हैं. इसी बीच उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से नो ऑब्जेक्शन सर्टीफिकेट की मांग की थी. वह मुंबई टीम को छोड़कर गोवा के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना चाहते थे. बताया जा रहा है कि जायसवाल का उनके ही टीममेट से झगड़ा हो गया था और इसी वजह से वो टीम बदल रहे हैं.
जायसवाल ने मुंबई के लिए खेलते हुए लिस्ट ए मैचों में 52.62 की औसत से 1526 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक लगाया है. साथ ही पांच शतक और सात अर्द्धशतक लगाए हैं. वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 36 मैचों में 60.85 की औसत से 3712 रन जड़े हैं. जहां उन्होंने 13 शतक और 12 अर्द्धशतक लगाए हैं. जायसवाल भारतीय टेस्ट टीम का लंबे समय से हिस्सा रहे हैं. साथ ही वो टी20 और वनडे में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
जायसवाल का टीम में सीनियर खिलाड़ी से हुआ था झगड़ा?
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक जायसवाल का मुंबई टीम छोड़ने का अलग कारण है. खबर में बताया गया कि जायसवाल से टीम मैनेजमेंट नाराज थी, जिस वजह से उन्हें ये फैसला लेना पड़ा. वहीं पिछले सीजन में जम्मू कश्मीर के खिलाफ मैच में टीम के सीनियर खिलाड़ी से झगड़ा हो गया था. जब सीनियर खिलाड़ी ने उनके शॉट सिलेक्शन पर सवाल उठा दिए थे. इसके बाद जायसवाल ने उस खिलाड़ी को पलट कर जवाब दे दिया था.
जायसवाल ने खुद बताया टीम बदलने का कारण
जायसवाल ने बुधवार को इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए खुद टीम बदलने के पीछे का कारण बताया है. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए मुश्किल फैसला था. आज मैं जो कुछ भी हूं, वह मुंबई की वजह से हूं. इसके बाद उन्होंने बताया कि गोवा ने उन्हें कप्तानी करने का मौका दिया है. यह एक बहुत अच्छा मौका था जिसे मैंने स्वीकार कर लिया.
यह भी पढ़ें-
भगवान शिव की भक्ति में लीन बांग्लादेशी क्रिकेटर, परिवार सहित पशुपतिनाथ मंदिर पहुंच कर यूं किए दर्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















