Maldives में राहुल द्रविड़ की हॉलीडे तस्वीरें देख हैरान रह जाएंगे आप! तस्वीरें वायरल
Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ इस वक्त मालदीव में स्कूबा का मजा ले रहे हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस को फोटो खूब पसंद आ रहा है.

Rahul Dravid Viral Photo: सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship) से पहले खुद को तरोताजा रखने के लिए राहुल द्रविड़ इस वक्त मालदीव (Maldives) में स्कूबा का मजा ले रहे हैं. इस दौरान राहुल द्रविड़ की वाइफ भी साथ हैं. इस वक्त भारतीय खिलाड़ी आईपीएल (IPL) खेल रहे हैं. जबकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून से ओवल (Oval) में खेला जाएगा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई राहुल द्रविड़ की तस्वीरें
fleetfoodadventures नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से राहुल द्रविड़ की तस्वीरें शेयर की गई हैं. इस फोटो के कैप्शन में लिखा है कि परफेक्शन का दूसरा नाम राहुल द्रविड़ है... जिस चीज को राहुल द्रविड़ पंसद करते हैं उसके लिए वह दिल और जान हाजिर कर देते हैं. स्कूबा डाइविंग भी इससे जुदा नहीं है. साथ ही इस कैप्शन में लिखा है कि स्कूबा डाइविंग से जुड़ी बातों को राहुल द्रविड़ ने ध्यान से सुना और उस पर काम किया. बहरहाल, सोशल मीडिया पर राहुल द्रविड़ की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. सोशल मीडिया यूजर्स भी लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
View this post on Instagram
ओवल में खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
गौरतलब है कि इस वक्त आईपीएल 2023 (IPL 2023) सीजन खेला जा रहा है. इस लीग में ज्यादातर खिलाड़ी खेल रहे हैं. वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कोच ने इस खाली वक्त का इस्तेमाल करने का फैसला किया. बहरहाल, वह मालदीव (Maldives) में अपनी फैमली संग छुट्टियां मना रहे हैं. हालांकि, इसके बाद भारतीय टीम क्रिकेट टीम के साथ राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की तैयारियों में जुट जाएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच 7-11 जून के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
UPSC NDA परीक्षा में विराट कोहली और इंग्लैंड को लेकर पूछे गए सवाल, क्या इनके जवाब जानते हैं आप?
IPL 2023: मोईन अली का दावा- 'महेन्द्र सिंह धोनी कम से कम अगले 2-3 आईपीएल सीजन खेलेंगे...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















