WTC फाइनल के पहले दिन 14 विकेट गिरे, ऑस्ट्रेलिया के ढेर होने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने टेके घुटने; पढ़ें डे रिपोर्ट
AUS vs SA Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए हैं. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका अब भी 169 रनों से पीछे है.

AUS vs SA WTC Final Day 1 Highlights: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए हैं. पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका अब भी 169 रनों से पीछे है. पहले दिन गेंदबाजों का जलवा रहा, जहां कुल 14 विकेट गिरे. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक कप्तान टेंबा बावुमा 3 रन और डेविड बेडिंगहम 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 212 रनों पर सिमट गई थी.
ऑस्ट्रेलिया 212 पर ढेर
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया था. कगिसो रबाडा और मार्को जानसेन, कंगारू टीम पर कहर बनकर टूटे लेकिन स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर ने ऑस्ट्रेलिया को 200 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया. ट्रेविस हेड से लेकर मार्नस लाबुशेन कई बड़े-बड़े खिलाड़ी फ्लॉप रहे और उस्मान ख्वाजा तो खाता तक नहीं खोल पाए. ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 5 विकेट महज 20 रनों के भीतर गंवा दिए थे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबाडा ने 5 और जानसेन ने एक-एक विकेट लिया.
दक्षिण अफ्रीका ने भी टेके घुटने
दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजी में खूब दहाड़ी, लेकिन जब बल्लेबाजी की बारी आई तो वह भी संघर्ष करती दिखी. अफ्रीका का हाल तो ऑस्ट्रेलिया से भी ज्यादा बुरा रहा. एडन मार्करम पहले ही ओवर में बिना खाता खोले चलते बने. दक्षिण अफ्रीका के अभी तक 6 खिलाड़ी बैटिंग करने आ चुके हैं, जिनमें से सिर्फ रायन रिकल्टन ही रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा पार कर सके हैं. रिकल्टन 16 रन बनाकर आउट हुए.
वियान मुल्डर 6 रन और ट्रिस्टन स्टब्स सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. टेंबा बावुमा ने चाहे अभी तक 3 रन बनाए हों, लेकिन उन्होंने मजबूत चट्टान की तरह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया. बावुमा अभी 37 गेंद में सिर्फ 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनके साथ डेविड बेडिंगहम 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक मिचेल स्टार्क ने 2, वहीं जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिया है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















