वर्ल्ड कप 2019: शिखर धवन ने वनडे में पूरा किया अपना 17वां शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा, इंग्लैंड में भी चौथा
धवन ने 95 गेंदों को सामना करते हुए 100 रन पूरे किए. इस पारी में उनके बल्ले से 13 चौके निकले. केनिंगटन ओवल मैदान में उन्होंने तीसरा शतक लगाया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच केनिंगटन में वर्ल्ड कप 2019 का मुकाबला चल रहा है. इस दौरान भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा और शिखर धवन ने टीम को शानदार शुरूआत दी और कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए. दोनों ने 16 शतकों के साथ दूसरी सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी के आंकड़े को भी छुआ. इस लिस्ट में 21 शतकीय साझेदारी के साथ गांगुली और सचिन सबसे आगे हैं.
इस दौरान भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ दिया है. यह उनका वनडे क्रिकेट में 17वां शतक है. धवन ने 95 गेंदों को सामना करते हुए 100 रन पूरे किए. इस पारी में उनके बल्ले से 13 चौके निकले. केनिंगटन ओवल मैदान में उन्होंने तीसरा शतक लगाया है. इस मैदान में वे 5 पारियों में 3 शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं. धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा वनडे शतक लगाया है. विदेश में यह उनका 12वां और इंग्लैंड में चौथा शतक है.
इंग्लैंड में खेलते हुए धवन इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिनके सबसे ज्यादा यानी की 4 शतक हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















