World Cup 2019: खराब शुरुआत के बाद भी इस तरह फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया!
World Cup 2019: अब भी मुश्किल में फंसकर टीम इंडिया विश्वकप 2019 के फाइनल तक पहुंच सकती है. जानें क्या है समीकरण

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में विश्वकप 2019 का सेमीफाइनल खेला जा रहा है. बीता दिन बारिश की वजह से धुलने के बाद आज न्यूज़ीलैंड की टीम ने 46.1 ओवर में 211/5 से आगे बल्लेबाज़ी की और 50 ओवरों में कुल 239 रन बनाए.
भारतीय टीम के सामने न्यूज़ीलैंड ने 240 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन इसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत ऐसी हुई है जिसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी. आखिरी अपडेट मिलने तक न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने भारत को टॉप-3 बल्लेबाज़ रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को 5 रन के स्कोर पर वापस पवेलियन भेज दिया है और अब वो मुश्किल वक्त से गुज़र रही है.
लेकिन अब भी मुश्किल में फंसकर भी टीम इंडिया विश्वकप 2019 के फाइनल तक पहुंच सकती है. जी हां, अगर आज फिर से बारिश हो जाती है और भारतीय पारी 20 ओवरों तक नहीं हो पाती तो फिर मैच पर डकवर्थ लुइस नियम नहीं लगेगा और टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में अधिक अंकों के हिसाब से फाइनल में प्रवेश कर जाएगी. ये टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है.
क्योंकि अगर 20 ओवरों तक भारत की बल्लेबाज़ी नहीं होती तो फिर मैच का नतीजा घोषित नहीं हो सकेगा और टीम इंडिया को बेहतरन पॉइंट्स के हिसाब से फाइनल का टिकट मिल जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















