एक्सप्लोरर
World Cup 2019: टीम में शामिल किए जाने पर भुवनेश्वर बोले- इंग्लैंड की परिस्थतियां मेरी योग्यता को भाती हैं
World Cup 2019: भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में खेलने से मिले फायदे का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा, “आईपीएल में सनराइजर्स के लिए खेलने से मुझे विश्व कप से पहले सही मैच अभ्यास मिला है. यह मेरा दूसरा विश्व कप है और मैं इस मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हूं."

इंग्लैंड और वेल्स में अगले महीने की आखिर में शुरू हो रहे विश्व कप में भारत की ओर से कौन-से खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे आज इसका एलान कर दिया गया. मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने दोपहर करीब साव तीन बजे 15 खिलाड़ियों के नाम का एलान किया. आखिरी 15 में विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, केएल राहुल और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. टीम में शामिल किए जाने पर अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने खुशी ज़ाहिर की है. उन्होंने कहा, "मैं बेहद खुश हूं. इंग्लैंड की परिस्थतियां मेरी योग्यता को भाती हैं और मैं वहां खेलने के मौके का पूरा फायदा उठाना चाहूंगा.” भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल में खेलने से मिले फायदे का भी ज़िक्र किया. उन्होंने कहा, “आईपीएल में सनराइजर्स के लिए खेलने से मुझे विश्व कप से पहले सही मैच अभ्यास मिला है. यह मेरा दूसरा विश्व कप है और मैं इस मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर आश्वस्त हूं." विजय शंकर को भी विश्व कप टीम में जगह मिली है. अपने चयन पर शंकर ने कहा, "मैं बेहद खुश हूं. यह सपने के सच होने जैसा है. हमारी हैदराबाद की टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो विश्व कप जीत का हिस्सा रहे हैं. मैंने उनसे बात की है कि विश्व कप में खेलना क्या होता है." उन्होंने कहा, "मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है. मैंने उनसे सीखा है कि बड़े मंच पर दबाव से कैसे निपटा जाता है." ये है विश्वकप में जानें वाली 15 खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली(कप्तान), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, रवीन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL

















