Litton Das, Gautam Gambhir: बांग्लादेश की हार के बाद गौतम गंभीर से मिले लिटन दास, जानें क्या हुई बात?
IND vs BAN: हैदराबाद टी20 मुकाबले में हार के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर से मिले. इस दौरान लिटन दास और गौतम गंभीर के बीच काफी देर तक बात हुई.
Litton Das-Gautam Gambhir Viral: भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को 133 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने टेस्ट मैचों के टी20 मैचों में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया. भारत के खिलाफ पूरे दौरे पर बांग्लादेश के खिलाड़ी बेबस और लाचार नजर आए. नतीजतन, इस दौरे पर बांग्लादेश की टीम जीत के लिए तरस गई. हैदराबाद टी20 मुकाबले में हार के बाद बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर से मिले. इस दौरान लिटन दास और गौतम गंभीर के बीच काफी देर तक चर्चा हुई, लेकिन अब क्रिकेट फैंस जानना चाह रहे हैं कि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई?
लिटन दास और गौतम गंभीर के बीच क्या बातचीत हुई?
सोशल मीडिया पर लिटन दास और गौतम गंभीर की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. दोनों के फोटो और वीडियो को देखें तो ऐसा लग रहा है कि लिटन दास ने गौतम गंभीर से अपने खेल में सुधार के लिए टिप्स मांगे. जिसके बाद टीम इंडिया के कोच लिटन दास को जरूरी बातें बताते नजर आए. इस दौरान लिटन दास भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की बातों को ध्यान से सुन रहे हैं. आईपीएल में लिटन दास कोलकाता नाइट राइडर्स की कैंप का हिस्सा रह चुके हैं. लिहाजा, लिटन दास और गौतम गंभीर के बीच पहले से अच्छी बॉन्डिंग मानी जाती है.
हैदराबाद में भारत ने बनाया रिकॉर्ड स्कोर
बताते चलें कि तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर रिकॉर्ड 297 रनों का स्कोर बनाया. यह टी20 फॉर्मेट में किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन का सबसे बड़ा स्कोर है. नेपाल के नाम इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड दर्ज है. नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 20 ओवर में 314 रनों का स्कोर बनाया था. हैदराबाद टी20 मुकाबले की बात करें तो भारत के 297 रनों के जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बना सका. इस तरह भारतीय टीम ने 133 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें-
IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक को रिलीज करने के मूड में SRH! कप्तान पर भी गिरेगी गाज?
भारत को बनाया टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन, अब मुंबई इंडियंस में हुआ शामिल? जानें कौन है ये दिग्गज