टेस्ट में कौन होंगे टीम इंडिया के अगले विराट-रोहित और पुजारा? क्या फैसला लेंगे गौतम गंभीर; जानें
Team India Next Virat Rohit And Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वहीं इनसे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टेस्ट से रिटायरमेंट ले लिया.

Virat-Rohit And Cheteshwar Pujara Replacement: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है. पुजारा से पहले इसी साल रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. ये तीनों ही खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में भारत को शानदार ओपनिंग देने के लिए जाने जाते थे. टीम इंडिया के इस टॉप ऑर्डर ने भारत को कई मैच जिताए हैं. लेकिन अब इन तीनों खिलाड़ियों के टेस्ट से रिटायर होने के बाद ये सवाल उठता है कि टीम इंडिया के अगले विराट कोहली, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा कौन बनेंगे. इसे लेकर आने वाले समय में फैसला टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल पर निर्भर करता है.
शुभमन गिल होंगे विराट कोहली?
शुभमन गिल को हाल ही में भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं गिल की बल्लेबाजी को देखते हुए उनकी तुलना विराट कोहली से होनी शुरू हो गई है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी गिल के बल्ले से खूब रन बरसे और उनका एग्रेशन देखने को भी मिला, जिसके बाद लोगों ने गिल को कोहली 2.0 कहना शुरू कर दिया.
रोहित शर्मा का सटीक रिप्लेसमेंट
रोहित शर्मा अपने टेस्ट करियर के दौरान ओपनिंग करते नजर आए हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल भी रोहित की तरह ही धाकड़ बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में यशस्वी को रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर देखा जा रहा है.
कौन लेगा पुजारा की जगह?
चेतेश्वर पुजारा ने आज रविवार, 24 अगस्त को क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन पुजारा काफी समय से भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. पुजारा टीम के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आते थे, लेकिन जब से ये खिलाड़ी टीम से बाहर है, तब से कोई भी खिलाड़ी इस नंबर पर फिट नहीं बैठ रहा है. भारत के आगे आने वाले मैचों में अगर साई सुदर्शन और मौके दिए जाते हैं और वे बेहतर परफॉर्म करते हैं, तब टेस्ट टीम में नंबर 3 पर इस खिलाड़ी की जगह पक्की हो सकती है.
यह भी पढ़ें
Source: IOCL


















