कपिल देव को World Cup Trophy देने वाला शख्स कौन है? 42 साल पहले रचा गया था इतिहास
World Cup Trophy 1983 To Kapil Dev: कपिल देव की कप्तानी में भारत ने पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपिल देव के हाथों में ये ट्रॉफी किसने थमाई थी, यहां जानिए इस सवाल का जवाब.

Who Gave World Cup Trophy To Kapil Dev: भारत ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया था. आज इस पल को 42 साल हो गए हैं. आज 25 जून के दिन ही 1983 में भारतीय क्रिकेट के लिए वो गौरव का पल आया था. कपिल देव को वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाते देख हर किसी की आंखों में खुशी के आंसू थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपिल देव को वर्ल्ड कप ट्रॉफी देने वाले शख्स कौन थे. आखिर 1983 वर्ल्ड कप वाली इस वायरल फोटो में कपिल देव के साथ कौन है, आइए जानते हैं.
किसने दी थी कपिल देव को वर्ल्ड कप ट्रॉफी?
भारत के पहले कप्तान, जिन्होंने देश को क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन बनाया, उनके हाथ में वर्ल्ड कप ट्रॉफी वाली फोटो तो आपने कई बार देखी होगी, लेकिन आज 42 साल बाद भी कई लोग ऐसे हैं, जो ये नहीं जानते होंगे कि किस शख्स ने वर्ल्ड कप विजेता टीम को वो ट्रॉफी दी थी. भारत के 1983 वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद प्रूडेंशियल एश्योरेंस के चेयरमैन रॉबर्ट कैर (Robert Carr) ने कपिल देव के हाथों में वर्ल्ड कप ट्रॉफी थमाई थी. प्रूडेंशियल 1983 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की मेन स्पॉन्सर थे, इस वजह से इस इंश्योरेंस कंपनी के चेयरमैन ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी विनिंग कप्तान के हाथ में दी थी.
भारत ने 42 साल पहले रचा था इतिहास
1983 के वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंच पाई थी. वहीं भारत का सामना पिछली दो बार ही वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज के साथ था. वेस्ट इंडीज लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन भारत ने वेस्ट इंडीज की वर्ल्ड चैंपियन बनने की हैट्रिक नहीं होने दी. इस फाइनल में वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 183 रन बनाए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने वेस्ट इंडीज को 140 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया और भारत ने पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















