Highest T20 Score: भारत से 22 गुना छोटा देश, चौके-छक्के लगाकर विपक्षी टीम का किया था बुरा हाल; ठोक डाले थे 300 से ज्यादा रन
Highest T20 Score by a Team: टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में भारत अब भी दूसरे स्थान पर है. उसने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए थे.
Highest T20 Score India: बीते शनिवार दुनिया भर में मौजूद क्रिकेट प्रेमियों को टी20 क्रिकेट की असली परिभाषा ज्ञात हो गई होगी. क्योंकि इसी दिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 20 ओवरों में 297 रनों का विशाल स्कोर बना डाला था. जवाब में बांग्लादेश टीम केवल 164 रन ही बना सकी, जिससे उसे 133 रन से हार झेलनी पड़ी. भारत अब टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाला देश बन गया है, लेकिन इस लिस्ट में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड नहीं बल्कि भारत का ही एक पड़ोसी देश है, जिसका क्षेत्रफल भारत से 22 गुना कम है.
इससे पहले इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में भारत का सबसे बड़ा स्कोर 260 रन था, जो उसने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था. उस समय रोहित शर्मा टीम की कप्तानी कर रहे थे, जिसमें उन्होंने 43 गेंद में 118 रनों की तूफानी पारी खेली थी. दूसरी ओर केएल राहुल ने भी 89 रन बनाकर रोहित शर्मा के साथ 165 रन की पार्टनरशिप की थी. मगर अब टीम इंडिया ने अपने रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए 297 रन बनाए हैं.
भारत के पड़ोसी देश ने रचा इतिहास
एशियाई क्रिकेट में भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका का अधिक दबदबा रहा है, लेकिन टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर इनमें से किसी के नाम नहीं है. टी20 में सबसे ज्यादा रन नेपाल ने बनाए थे, जिसने 2023 एशियाई खेलों में मंगोलिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 314 रन बना डाले थे. उस मैच में कुशल मल्ला 50 गेंद में 137 रन बनाकर नाबाद लौटे थे, वहीं दीपक सिंह ने इसी भिड़ंत में 10 गेंद में 52 रन की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रचा था. नेपाल के गेंदबाजों ने मंगोलियाई टीम को महज 41 रन पर समेटते हुए 273 रनों के अंतर से यह मैच जीता था.
314 - नेपाल (बनाम मंगोलिया)
297 - भारत (बनाम बांग्लादेश)
278 - अफगानिस्तान (बनाम आयरलैंड)
यह भी पढ़ें:
रणजी ट्रॉफी के इन स्टार्स को जल्द टीम इंडिया में मिल सकती है जगह, IPL 2025 में मिलेगी मोटी रकम?