आईपीएल सीजन 17 का 5v a मैच Gujarat Titans और Mumbai Indians के बीच में खेला गया जहा 6 रन से Gujarat ने अपने होमेग्राउण्ड पर यह जीत हासिल कर्ली , अब कल के मैच के दौरान Mumbai Indians के तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने कमाल का प्रदर्शन किया और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। Jasprit Bumrah यह रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले मुंबई इंडियंस के दूसरे खिलाडी है इससे पहले एक और टीम का खिलाडी यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चूका है .