Ipl 2024 का फाइनली आग़ाज़ होने जा रहा है , जिसका पहला मैच RCB और Chennai के बीच 22 march को खेला जाना है , इसी बीच Virat Kohli RCB के Unbox Event में मौज़ूद रहे जहाँ दिया उनका एक स्टेटमेंट बहुत तेज़ी से Social Media पर viral हो रहा है ,विराट ने कहा कि “पहले तो आप सभी लोग मुझे king कहना छोड़ दें , मैं Faf Du Plessis को बता रहा था की मैं कितना ज़ादा अजीब फील करता हूँ हर साल , तो बस मुझे विराट कहके ही पुकारें और किंग ना कहें क्योंकि ये मेरे लिए काफ़ी ज़ादा embarrasing हो जाता है'