IPl 2024 का तीसरा मुक़ाबला KKR और SRH के बीच कोलकाता में खेला गया जहां Kolkata ने ये रोमांचक मुक़ाबला 4 रनों से जीत लिया है , KKR के मालिक King Khan का एक वीडियो भी खूब तेज़ी से सोशल मीडिया पै वायरल हो रहा है और चर्चाओं में भी चल रहा है, बता दें कि शाह रुख़ ख़ान वायरल वीडियो में लाइव मैच के दौरान VVIP बॉक्स में स्मोकिंग करते नज़र आये जहां यूज़र्स भी उनकी इस वायरल वीडियो पर प्रतिकारिया देते नज़र आये. ठीक इसी तरह का नज़ारा हमें कुछ टाइम पहले पीएसीएल में देखने को मिला था जहां Imad Wseem भी स्मोकिंग करते नज़र आये .