IPL 2024 का 5वां मुकाबला GT और MI के बीच Narendra Modi Stadium में खेला गया था जहाँ मुंबई 12 सालों से एक भी पहला मैच नहीं जीती है , दोनों ही टीम्स अपनी शानदार लै में दिखीं और एक दुसरे को काटें की टक्कर देती नज़र आयीं , दोनों ही टीमें इस मैच में नए कप्तानों के साथ मैदान पर उतरी थीं। गुजरात का ज़िम्मा शुभमन गिल संभाल रहे थे, वहीं, मुंबई की कप्तानी हार्दिक पांड्या कर रहे थे, इस मैच में गुजरात की टीम ने 6 रनों से बाजी मारी .