Music Industry के जाने माने Singer Diljit Dosanjh के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा है. क्योंकि उनका Diluminati Tour लोगो के दिलों पर छा रहा है साथ ही उनका यह Tour मस्ती से भरा रहा. इसी बीच आपको बता दें की यह Tour और भी बड़ा होता जा रहा है क्योंकि चंडीगढ़ में उनके Tour के अगले Phase के लिए एक शानदार moment देखा गया जब Diljit Dosanjh को Netflix की global event squid game के pink guards के अलावा किसी और ने नहीं बचाया. इसी के साथ आपको बता दें की वो अपनी iconic pink पग के साथ भी देखे गए.