रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी थी. बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की की थी. बेंगलुरु की जीत के इस जश्न में टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल भी शामिल हुए थे. अब गेल की वापसी को लेकर बात हुई. मैच में बेंगलुरु की जीत के बाद गेल ने ड्रेसिंग रूम में टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कोहली ने गेल से बेंगलुरु में वापसी करने की बात कही.