रणजी ट्रॉफी के इन स्टार्स को जल्द टीम इंडिया में मिल सकती है जगह, IPL 2025 में मिलेगी मोटी रकम?
Ranji Trophy 2024-25: रणजी ट्रॉफी 2024-25 में कई ऐसे खिलाड़ी नजर आएंगे, जो जल्द ही टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
Ranji Trophy 2024-25 Stars: रणजी ट्रॉफी 2024-25 (Ranji Trophy 2024-25) की शुरुआत 11 अक्टूबर से हुई. हर बार की तरह इस बार भी रणजी में सभी की नजरें ऐसे खिलाड़ियों पर होंगी, जिन्हें आगे टीम इंडिया के फ्यूचर के रूप में देखा जा सकता है. हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें जल्द ही टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. इसके अलावा इन खिलाड़ियों को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी अच्छी बोली लग सकती है.
1- अभिमन्यु ईश्वरन
बंगाल के स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन लंबे वक्त से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल करते आ रहे हैं. उन्होंने अब तक 98 फर्स्ट क्लास मैच खेल लिए हैं, जिसमें 7506 रन बना लिए हैं. अगर इस सीजन में भी उनके बल्ले से रन निकलते हैं, तो उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
2- तनुश कोटियन
मुंबई के लिए खेलने वाले स्पिन ऑलराउंडर इन दिनों सुर्खियां बटोर रहे हैं. ईरानी कप में मुंबई के लिए खेलते हुए तनुश ने 64 और 114* रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा उन्होंने मुकाबले में 3 विकेट भी झटके थे. तनुश को जल्द ही टीम इंडिया से बुलावा मिल सकता है.
3- सारांश जैन
मध्य प्रदेश के लिए खेलने वाले सारांश जैन भी लगातार कमाल करते हुए दिख रहे हैं. ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए सारांश ने कुल 7 विकेट झटके थे. सारांश ने अब तक 35 फर्स्ट क्लास मैच खेल लिए हैं.
4- मानव सुथार
राजस्थान के लिए खेलने वाले मानव सुथार हाल ही में खेले गए ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे. मानव लगातार फर्स्ट क्लास में अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.
5- शम्स मुलानी
मुंबई के लिए खेलने वाले स्पिन ऑलराउंडर शम्स मुलानी पर रणजी ट्रॉफी में सभी की नजरें होंगी. ईरानी कप 2024 शम्स मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आए थे.
ये भी पढ़ें...