Bollywood की जानी- मानी एक्ट्रेस Sonakshi Sinha ने एक्टर Zaheer Iqbal से 23 जून 2024 में शादी रचाई थी. शादी से पहले Sonakshi और Zaheer 7 साल तक relationship में थे. Sonakshi और Zaheer अपनी शादी के बाद से ही चर्चाओं में बने हुए है. अब उनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसको देखकर लोग कयास लगा रहे है की Sonakshi Pregnant है. Sonakshi ने एक इंटरव्यू में कहा guys मैं कुछ बोलना चाहती हूं मैं Pregnant नहीं हूं बस मोटी हो गयी हूं ये बोलते हुए Sonakshi ने प्रेग्नेंसी रयूमर्स पर फुल स्टॉप लगा दिया है.