IND vs ENG: कब और कहां खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे? जानें मुकाबले से जुड़ी सभी डिटेल्स
IND vs ENG 3rd ODI: भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से जीती थी. अब तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत 2-0 से आगे है. टीम इंडिया वनडे सीरीज में अंग्रेजों का सूपड़ा साफ करना चाहेगी.

India vs England 3rd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी व तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टी20 सीरीज में अंग्रेजों को 4-0 से रौंदने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. अब रोहित एंड कंपनी इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करना चाहेगी.
भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था. भारत ने 38.4 ओवर में 4 विकेट से पहला मैच जीता था. फिर टीम इंडिया ने कटक में भी इंग्लैंड की लंका लगा दी. भारत ने दूसरा वनडे भी 4 विकेट से जीता. लेकिन इस बार इंग्लैंड को हार और भी ज्यादा चुभी होगी, क्योंकि भारतीय टीम ने 305 रनों के लक्ष्य को 44.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे मैच बुधवार, 12 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगी. वनडे सीरीज के दोनों मैचों में इंग्लिश टीम के ओपनर्स ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई, लेकिन बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के लिए टेढ़ी खीर साबित हुए.
इस तरह फ्री में देख सकेंगे भारत-इंग्लैंड का तीसरा वनडे
भारत और इंग्लैंड का तीसरा वनडे मैच आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देख सकेंगे. यहां आप फ्री में मैच देख सकते हैं. हॉटस्टार इस सीरीज के मैच फ्री में स्ट्रीम कर रहा है. वहीं टीवी पर मैच देखने वाले दर्शक इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकेंगे.
2023 वर्ल्ड कप फाइनल में टूटे थे करोड़ों दिल
इस मैदान पर ही 2023 वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला गया था. भारतीय टीम खिताबी मैच में कंगारुओं से हार गई थी. भारत की हार पर करोड़ों भारतीय फैंस का दिल टूटा था. करीब 452 दिन बाद एक बार फिर भारतीय टीम इस मैदान पर वनडे मैच खेलेगी. इसी मैदान पर रोहित शर्मा का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हुआ था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















