Wasim Jaffer ने ट्विटर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को कुछ यूं किया ट्रोल, 2007 सीरीज को किया याद
पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को ट्रोल किया.

Wasim Jaffer On Twitter: पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) के बीच ट्विटर पर हंसी मजाक चलता रहता है. दरअसल, दोनों खिलाड़ी मैदान पर अपने खेल के बाद ट्विटर (Twitter) पर अपने अंदाज के लिए बेहद मशहूर हुए हैं. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है. यह फोटो साल 2007 का है. जब भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की अगुवाई में टेस्ट सीरीज (Test Series) जीतने के बाद लॉड्स (Lords) मैदान पर ट्रॉफी के साथ पोज दे रही है.
जाफर ने वॉन को कुछ यूं किया ट्रोल
दरअसल, इस फोटो को पोस्ट कर भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) को ट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन वॉन भी कहां रूकने वाले थे. माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने उस ट्वीट (Tweet) पर रिप्लाई किया कि क्या वसीम जाफर (Wasim Jaffer) उनके पहले टेस्ट विकेट की 20वीं सालगिरह मनाने के लिए लॉर्डस (Lords) में आए हैं. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Wasim Jaffer) के पहले टेस्ट विकेट हैं. जिसके बाद वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने माइकल वॉन (Michael Vaughan) को रिप्लाई करते हुए लिखा कि वह 2007 में भारत द्वारा इंग्लैंड को उनके घर में ही 1-0 से टेस्ट सीरीज हराने की 15वीं सालगिरह मनाने के लिए आए हैं.
Here for the 15th anniversary of this Michael 😄 #ENGvIND https://t.co/Qae4t8IRpf pic.twitter.com/gZC5ShGNwS
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 21, 2022
5 जुलाई से खेला जाएगा पांचवां टेस्ट
गौरतलब है कि पिछले साल भारतीय टीम (Indian Team) इंग्लैंड (England) के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने आई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण महज 4 मैच खेले जा सके. अब भारतीय टीम (Indian Team) बाकी बचे 1 टेस्ट खेलने के लिए इंग्लैंड के दौरे पर गई है. 5 जुलाई से सीरीज की पांचवा और आखिरी मैच खेला जाएगा. अगर भारतीय टीम (Indian Team) इस मैच को जीतने या ड्रॉ (Draw0 करवाने में सफल रहती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. दरअसल, भारतीय टीम (Indian Team) साल 2007 के बाद से इंग्लैंड (England) में सीरीज नहीं जीती है. भारतीय टीम (Indian Team) ने साल 2007 में इंग्लैंड को 1-0 से हराकर सीरीज अपने नाम किया था. उस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्वविड़ (Rahul Dravid) थे, जबकि इंग्लैंड टीम के कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) थे.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















