World Cup 2019 IND vs SL: सहवाग बोले, 'सचिन नंबर 1 लेकिन मुझसे और गांगुली से बेहतर ओपनर हैं रोहित शर्मा'
World Cup 2019: वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि रोहित अब भी ओपनिंग में सचिन से पीछे हैं और सचिन नंबर वन ओपनर बल्लेबाज़ हैं.

रोहित शर्मा के ऐतिहासिक और केएल राहुल के पहले शतक की मदद से भारतीय टीम ने आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2019 के अपने आखिरी लीग मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया है. इस जीत के बाद विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि रोहित अब भी ओपनिंग में सचिन से पीछे हैं और सचिन नंबर वन ओपनर बल्लेबाज़ हैं.
हेडिंग्ले के लीड्स मैदान पर भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में जीत के साथ भारतीय टीम विश्वकप 2019 की अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी और एंजेलो मैथ्यूज़ के शतक और थिरिमाने की पारी की मदद से 264 रन बनाए. जिसके जवाब में बल्लेबाज़ी के लिए उतरी टीम इंडिया के दोनों ओपनर्स ने 189 रन जोड़कर मैच को एकतरफा कर दिया और अंत में भारत ने इस मैच को 43.3 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत लिया.
इस मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा ने शतक जमाया जिसके बाद ये बहस छिड़ गई है कि क्या रोहित भारत के सर्वश्रेष्ठ ओपनर बल्लेबाज़ हैं.
इस पर टीम इंडिया के दिग्गज और एबीपी न्यूज़/वाह क्रिकेट एक्सपर्ट वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि अभी रोहित नहीं, सचिन तेंदुलकर ही भारत के सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग बल्लेबाज़ हैं. हालांकि वीरू ने ये ज़रूर कह दिया कि रोहित, खुद उनसे और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से बेहतर ओपनर बल्लेबाज़ हैं.
सहवाग ने कहा, ''मेरी नज़र में हमेशा सचिन तेंदुलकर नंबर 1 ओपनर रहेंगे, क्योंकि उन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं और उन तक पहुंचने के लिए अभी चाहे विराट कोहली हों या रोहित शर्मा हों उन्हें बहुत समय लगेगा.''
इतना ही नहीं इसके आगे सहवाग ने कहा, ''लेकिन हां सचिन के बाद मैं रोहित को दूसरे या तीसरे नंबर पर रखुंगा क्योंकि वो बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और गांगुली के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ चुके हैं और वो और आगे जाएंगे.''
आपको बता दें कि रोहित शर्मा इस विश्वकप में बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं वो इस विश्वकप में सर्वाधि रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं, उन्होंने अब तक इस विश्वकप में 5 शतक लग दिए हैं.
Source: IOCL


















