हैंड शेक विवाद के बाद विराट कोहली ने सौरव गांगुली को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो, सामने आई हैरान करने वाली रिपोर्ट
IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली और दिल्ली के डॉयरेक्टर सौरव गांगुली ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था.

Virat Kohli unfollowed Sourav Ganguly on Instagram: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कथित तौर पर दिल्ली कैपिटल्स (DC) के मेंटॉर और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. इससे पहले शनिवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने दिल्ली को 23 रनों से हरा दिया था. उस दौरान सौरव गांगुली कोहली से हाथ मिलाने से बच रहे थे.
इस वीडियो में जब मैच के बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के लोग एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तो उस समय कोहली और गांगुली का जब आमना-सामना हुआ तो उन्होंने हाथ नहीं मिलाया.
Virat Kohli and Sourav Ganguly Fight - One should never forget the contribution of Sourav Ganguly to Indian cricket. Sourav Ganguly ignited the winning spirit to the team when no one used to think that India will win. (1/4) #RCBvsCSK #CSKVSRCB pic.twitter.com/iW23wgZCZQ
— Vikram Rajput (@iVikramRajput) April 17, 2023
इससे पहले कोहली ने भारत के टी20 कप्तान के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया था. फिर बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में गांगुली के कार्यकाल के दौरान कोहली को वनडे टीम के कप्तान के पद से हटा दिया गया. उसके बाद कोहली ने 2021 में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान एक संवाददाता सम्मेलन में एक आश्चर्यजनक रहस्योद्घाटन किया कि उनके और चयन समिति के बीच एकदिवसीय नेतृत्व में बदलाव के बारे में कोई संवाद नहीं हुआ और उन्हें टेस्ट श्रृंखला के लिए चयन बैठक से कुछ ही घंटे पहले बताया गया था कि चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि वह कप्तान नहीं होंगे.
The way Virat Kohli looked at ganguly pic.twitter.com/pLoAzyn9EI
— itz_mksoni25 (@_itz_mksoni25) April 17, 2023
कोहली ने गांगुली के बयान का खंडन किया था और कहा था कि चयनकर्ताओं ने उन्हें कप्तानी के मुद्दे पर बदलाव के बारे में पहले ही बता दिया गया था.
यह भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















