विराट कोहली ने शेयर की बेहद ही खास तस्वीर, कहा- जीवन में क्या मायने रखता है, यह पता होना जरूरी
विराट कोहली सोशल मीडिया पर लॉकडाउन के दौरान काफी एक्टिव हैं. हाल ही में कोहली ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में तीन करोड़ रुपये दान दिए हैं.

कोरोना वायरस के कहर की वजह से देशभर में लॉकडाउन बढ़ना लगभग तय है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली लॉकडाउन के समय में अपने घर पर ही हैं और परिवार के साथ समय गुजार रहे हैं. अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीर शेयर करते हुए विराट कोहली ने लिखा है कि जीवन में क्या मायने रखता है उसका पता होना बेहद जरूरी है.
कोहली ने ट्विटर पर फोटो शेयर किया है. फोटो में कोहली, अनुष्का और उनका पेट डॉग तीनों ही जमीन पर लेटे हुए हैं, अनुष्का इस फोटो में अपने पेट डॉग को किस कर रही हैं, जबकि कोहली बड़े गौर से उनकी तरफ देख रहे हैं. भारतीय कप्तान ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "जीवन में क्या मायने रखता है उसका एहसास होना बेहद जरूरी है."
31 साल के कोहली ने इससे पहले एक और फोटो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "हमारी मुस्कान नकली हो सकती है, लेकिन हम नहीं." लॉकडाउन में विराट कोहली सोशल मीडिया पर काफी वीडियो शेयर कर रहे हैं. हाल ही में कोहली को एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह पत्नी अनुष्का शर्मा से बाल कटवाते नजर आ रहे थे.
मदद के लिए आगे आए हैं विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए आगे आकर पहल की है. विराट कोहली फैंस को लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कोरोना वायरस से सावधान रहने की हिदायत दे रहे हैं. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पीएम केयर फंड में तीन करोड़ रुपये दान भी दिए हैं.
इसके अलावा विराट कोहली उन 49 खिलाड़ियों में भी शुमार रहे जिनके साथ पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात की थी. पीएम मोदी ने सभी स्टार खिलाड़ियों से मुश्किल वक्त में मदद के लिए आगे आने की पहल की है.
शादी की 10वीं सालगिरह पर सानिया मिर्जा का मजाकिया अंदाज, कहा- Expectation vs Reality
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















