एक्सप्लोरर
पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर खेली थी गेम चेंजर पारी, ‘रेमिनिस विद ऐश’ में किया जिक्र
2012 के एशिया कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी. इसकी मदद से भारत ने पाकिस्तान से मिले 330 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने अपने अब तक के करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं. खेल के तीनों फॉर्मेट में विराट ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर टीम को मैच जिताए हैं. खासतौर पर लिमिटेड ओवर में रन चेज करते हुए तो कोहली दुनिया के बाकी किसी भी बल्लेबाज से मीलों आगे नजर आते हैं. ऐसा ही एक रन चेज उन्होंने 8 साल पहले पाकिस्तान के खिलाफ किया था, जिसे कोहली अपने करियर में ‘गेम चेंजर’ मानते हैं. भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की लॉकडाउन इंटरव्यू सीरीज ‘रेमिनिस विद ऐश’ के आखिरी ऐपिसोड में कप्तान कोहली चर्चा के लिए आए. इस दौरान अश्विन ने कोहली से उनके करियर, कप्तानी और पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई यादगार 183 रन की पारी के बारे में बात की. सचिन के साथ पारी यादगार 2012 के एशिया कप में खेली गई उस पारी के बारे में बात करते हुए अश्विन ने कोहली से पूछा कि सईद अजमल, उमर गुल, मोहम्मद हफीज जैसे गेंदबाजों वाले बॉलिंग अटैक के सामने उन्होंने अपनी पारी कैसे खेली. कोहली ने बताया, “पहले 20-25 ओवरों में हालात उनके पक्ष में थे, लेकिन मुझे याद है कि मैं पाजी (सचिन तेंदुलकर) के साथ बल्लेबाजी करने से खुश था. वह उनकी वनडे में आखिरी पारी साबित हुई. उन्होंने 50 रन बनाए और हमने 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी की. यह मेरे लिए यादगार पल रहा.” कोहली और रोहित शर्मा के बीच भी इस मैच में शानदार साझेदारी हुई थी. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की थी. ढाका में हुए एशिया कप के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद हफीज और नासिर जमशेद के शतकों की मदद से 50 ओवर में 329 रन बनाए थे. खुद पर बढ़ा कोहली का भरोसा जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली के शानदार 183 रनों की मदद से 47.5 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया था. कोहली के अलावा सचिन और रोहित शर्मा ने भी उस मुकाबले में अर्धशतक जड़े थे. कोहली ने बताया कि इस पारी ने उनके लिए सबकुछ बदल दिया. कोहली ने कहा, “मैं लगातार खुद को प्रेरित कर रहा था कि मैं इस तरह की स्थिति में खेलूं. मेरे लिए वो पारी गेम-चेंजर साबित हुई.” कोहली ने कहा कि इस पारी से उन्हें खुद पर भरोसा आया कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण का बिना परेशानी के सामना कर सकते हैं. ये भी पढ़ें खेल रत्न अवॉर्ड के लिए BCCI ने भेजा रोहित शर्मा का नाम, अर्जुन अवॉर्ड के लिए भी 3 नामों की सिफारिश एक चयनकर्ता के रूप में विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और मुरली विजय, मेरे लिए शीर्ष चयन है: श्रीकांत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL

















