'झगड़ा करवाओगे क्या...', विराट या धोनी? फेवरेट क्रिकेटर के सवाल पर दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने दिया जवाब
Delhi CM Rekha Gupta Favourite Cricketer: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से जब उनके फेवरेट क्रिकेटर का नाम पूछा गया तो रेखा गुप्ता भी एक खिलाड़ी के नाम पर पूरी तरह से अटक गईं.

CM Rekha Gupta Favourite Cricketer Kohli Or Dhoni: विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी, क्रिकेट में कई लोगों के पसंदीदा खिलाड़ी हैं. इन खिलाड़ियों की वजह से ही लोग आईपीएल में भी टीमों को सपोर्ट करते हैं. लेकिन जब दिल्ली की मुख्यमंत्री से उनके फेवरेट क्रिकेटर के बारे में सवाल किया गया कि धोनी और कोहली में से उनका पसंदीदा खिलाड़ी कौन है, तब रेखा गुप्ता इस सवाल का जवाब देने से पहले कुछ सोच-विचार करने लगीं. दिल्ली की सीएम ने इस सवाल का जवाब द रौनक पॉडकास्ट में दिया.
CM रेखा गुप्ता का फेवरेट क्रिकेटर कौन?
विराट कोहली और एमएस धोनी को लेकर कई बार ऐसा होता है कि फैंस को दोनों खिलाड़ी ही काफी पसंद होते हैं. ऐसा ही कुछ सीएम रेखा गुप्ता के साथ भी हुआ. उनसे पूछा गया कि कोहली और धोनी में उनका फेवरेट प्लेयर कौन है, तब उन्होंने कहा कि 'दोनों अच्छे हैं'. लेकिन पॉडकास्ट में जब सीएम से किसी एक खिलाड़ी का नाम लेने के लिए कहा गया, तब उन्होंने कहा कि 'मुझसे झगड़ा करवाओगे क्या'. लेकिन इसके बाद आखिरकार सीएम रेखा गुप्ता ने जवाब दे ही दिया. दिल्ली की सीएम ने कहा कि विराट कोहली, अनुष्का के पति हैं और अनुष्का भी अच्छी हैं. फिर कहा कि धोनी भी अच्छे हैं. लेकिन आखिर में रेखा गुप्ता ने विराट कोहली का ही नाम लिया.
विराट कोहली या गौतम गंभीर?
सीएम रेखा गुप्ता से विराट और धोनी में चुनाव के बाद पूछा गया कि विराट कोहली और गौतम गंभीर में कौन बेहतर है. इसके बाद दिल्ली की सीएम हंस गई और कहने लगी कि इसके लिए मुझे उनके बारे में पूरा जानना पड़ेगा. रेखा गुप्ता ने पहले ही बताया था कि वो क्रिकेट को कम फॉलो करती हैं. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बाद में एक खिलाड़ी को चुनते हुए कहा कि 'विराट कोहली तो विराट कोहली हैं'.
यह भी पढ़ें
Source: IOCL
















