Watch: कभी RCB में साथ खेले, अब सालों बाद फिर दिखा कोहली-पीटरसन का दोस्ताना; देखें मजेदार वीडियो
Virat Kohli: विराट कोहली घुटने में सूजन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच नहीं खेल पाए थे. उसी मैच से जुड़ा उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

Virat Kohli Kevin Pietersen Laughing Video: नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने 4 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. मुकाबले में शुभमन गिल की 87 रनों की पारी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी, लेकिन विराट कोहली मैच में खेले बिना सुर्खियों में बने रहे. दरअसल कोहली घुटने में सूजन के कारण पहला वनडे मैच नहीं खेल पाए थे. इस बीच पहले वनडे मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली और इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन को जोर-जोर से ठहाके लगाते देखा जा रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में विराट कोहली अपने चोटिल घुटने की ओर इशार करते दिख रहे हैं. कुछ पल बाद ही विराट को उंगली दिखाते हुए बात करते देखा गया, जिस पर पीटरसन जोर-जोर से ठहाके लगाने लगे. जब विराट जाने लगे तो पीटरसन ने दोस्ताना अंदाज में उनका खींचने का प्रयास किया. उनके इस दोस्ताना लम्हे को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि पीटरसन 2008-2010 तक IPL में RCB के लिए खेले थे और विराट शुरुआत से ही बेंगलुरु के लिए खेले हैं.
क्या दूसरा वनडे खेलेंगे विराट कोहली?
विराट कोहली चाहे घुटने की सूजन के कारण पहले वनडे मैच में ना खेल पाए हों. मगर पहला वनडे मैच समाप्त होने के बाद शुभमन गिल ने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए बताया कि विराट पिछली शाम अभ्यास तक फिट महसूस कर रहे थे. उन्होंने बताया कि विराट की चोट गंभीर नहीं है और वो दूसरा वनडे मैच जरूर खेलेंगे. हालांकि उनके खेलने पर अभी BCCI की ओर से कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है. दूसरा वनडे मैच 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा.
What are they even talking about? pic.twitter.com/rIOayvKE8X
— Gaurav (@Melbourne__82) February 7, 2025
विराट कोहली रचने वाले हैं इतिहास
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में इतिहास रचने से कुछ ही दूरी पर खड़े हैं. केवल 94 रन बनाते ही वो वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. यदि वो ऐसा कर लेते हैं तो सचिन तेंदुलकर और कुमार सांगाकारा के बाद 14 हजार वनडे रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL

















