Virat Kohli Fitness Test: विराट कोहली ने लंदन में दिया फिटनेस टेस्ट, उनके दोस्त और दिग्गज खिलाड़ी ने किया कंफर्म
Virat Kohli Fitness Test In London: विराट कोहली वनडे में वापसी करने के लिए बेताब है. इससे पहले उन्होंने लंदन में फिटनेस टेस्ट दे दिया है. इसकी पुष्टि उनके दोस्त और दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने की है.

एशिया कप के लिए रवाना होने से पहले शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह समेत कई खिलाड़ी बेंगलुरु स्थित सेंटर और एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट देने के लिए पहुंचे थे. रोहित शर्मा भी उनके साथ थे. सोशल मीडिया पर हंगामा मचा ये जानकार कि विराट कोहली फिटनेस टेस्ट के लिए भारत नहीं आएंगे बल्कि उनका टेस्ट लंदन में ही होगा. सुनील छेत्री ने प्रीमियर लीग के पॉडकास्ट में इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनका स्कोर बहुत अच्छा रहा है.
विराट कोहली टी20 और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, वह अब भारत के लिए सिर्फ वनडे में ही खेलते हुए नजर आएंगे. भारत की अगली वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में है, जिसमें कोहली और रोहित शर्मा दोनों खेलेंगे. इससे पहले उनका टेस्ट हुआ.
विराट कोहली के फिटनेस टेस्ट पर सुनील छेत्री ने क्या कहा?
प्रीमियर लीग इंडिया के पॉडकास्ट में सुनील छेत्री ने कंफर्म किया कि विराट कोहली ने कुछ दिन पहले लंदन में फिटनेस टेस्ट दिया था. उन्होंने कहा, "कुछ दिन पहले उन्होंने कुछ टेस्ट दिए थे, जिसके स्कोर मुझे भेजे थे और वो बहुत शानदार थे. अच्छी बात है कि ऐसे लोग आपके आस पास रहते हैं. किसी बुरे दिन में जब भी आप अच्छा महसूस नहीं आकर रहे होते हैं तो ऐसे लोगों के बारे में सोचकर खड़े हो जाते हैं कि मुझे भी करना है."
View this post on Instagram
सुनील छेत्री ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ विराट कोहली की तुलना करते हुए कहा कि इन दोनों का अपना स्थान बनाए रखना कुछ ऐसा है, जिस पर विश्वास करना मुश्किल होता है. बता दें कि सुनील छेत्री और विराट कोहली बहुत अच्छे दोस्त हैं, दोनों अपने-अपने खेलों में महान है.
2027 वर्ल्ड कप में खेलना चाहते हैं विराट कोहली और रोहित!
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने एक साथ इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. इस साल एक हफ्ते के अंदर दोनों ने टेस्ट से भी अलविदा कह दिया. अब दोनों का लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलना और जीतने का है. अब दोनों को 2027 तक खेलना है तो अपनी फिटनेस और फॉर्म बनाए रखना होगा.
विराट कोहली के वनडे करियर की बात करें तो 302 मैचों में 14181 रन बनाए हैं. वह इस फॉर्मेट में दुनिया के सबसे ज्यादा शतक (51) लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
Source: IOCL


















