'18 साल का लंबा इंतजार करवाया है तुमने मेरे दोस्त', विराट कोहली ने IPL ट्रॉफी जीतने के बाद किससे कही ये बात
Virat Kohli First Post After RCB Win: विराट कोहली ने आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इसमें विराट कोहली ने अपने दिल की बात लिखी है.

Virat Kohli Won First IPL Trophy: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अपनी पहली ट्रॉफी जीत गए हैं. इसे लेकर विराट ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में विराट ने टीम के साथ आईपीएल ट्रॉफी हाथ में लिए हुए फोटो शेयर की हैं. वहीं विराट कोहली ने एक स्पेशल मैसेज भी लिखा है.
'18 साल से तुम्हारा इंतजार था'
विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में आईपीएल ट्रॉफी के लिए ही एक खास मैसेज लिखा है. विराट ने लिखा कि 'जहां तक आईपीएल ट्रॉफी का सवाल है तो तुमने मुझे 18 साल का लंबा इंतजार करवाया है, जिससे मैं तुम्हें उठा सकूं और अपने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट कर सकूं'.
View this post on Instagram
विराट कोहली का इमोशनल पोस्ट
विराट कोहली ने आरसीबी की जीत के बाद पहला सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया है. विराट ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'इस टीम ने सपने को साकार किया है, ये आईपीएल का वो सीजन है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. मैंने इस 2.5 महीने के समय के पूरी तरह से एंजॉय किया है'. कोहली ने आगे लिखा कि 'ये जीत RCB फैंस के लिए है, जिन्होंने हमारे बुरे से बुरे समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा. ये जीत इतने सालों के हर्टब्रेक का नतीजा है'.
विराट कोहली ने कहा कि 'आरसीबी की ये जीत हर उस कोशिश का परिणाम है जो इस टीम ने फील्ड पर दिखाया है. हमने इस जीत के लिए 18 साल का लंबा इंतजार किया है, लेकिन अब वो इंतजार पूरी तरह से सार्थक लग रहा है'. विराट ने अपनी पोस्ट में आरसीबी की टीम की फोटो के साथ ही कप्तान रजत पाटीदार और जितेश शर्मा के साथ भी फोटो शेयर की हैं.
यह भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















