एक्सप्लोरर
Vijay Hazare Trophy: संजू सैमसन की रिकार्ड पारी से केरल ने गोवा को हराया
केरल ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के दोहरे शतक की बदौलत शनिवार को यहां विजय हजारे ट्राफी एलीट ग्रुप ए मैच में गोवा को 104 रन से शिकस्त दी.

केरल ने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के दोहरे शतक की बदौलत शनिवार को यहां विजय हजारे ट्राफी एलीट ग्रुप ए मैच में गोवा को 104 रन से शिकस्त दी. सैमसन ने महज 129 गेंद में नाबाद 212 रन की रिकार्ड पारी खेलकर बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टी20 के लिये अपना दावा मजबूत किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 21 चौके और 10 छक्के जमाये. वह लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले आठवें भारतीय हैं. उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर लिस्ट ए मैचों में आबिद अली के सर्वश्रेष्ठ 209 रन के स्कोर को भी पीछे छोड़ा. उनके दोहरे शतक से केरल ने 50 ओवर में तीन विकेट पर 377 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. फिर टीम ने गोवा के 153 रन तक तीन विकेट झटक लिये, जिसके बाद खराब मौसम से मैच रद्द कर दिया गया. इस तरह गोवा संशोधित लक्ष्य से 104 रन से पीछे रह गया. एक अन्य मैच में झारखंड ने आंध्र को तीन विकेट से हराकर चार अंक हासिल किये जबकि सौराष्ट्र को कर्नाटक से आठ विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
Source: IOCL


















