‘दिलस्कूप’ खेलना जारी रखेंगे दिलशान
श्रीलंका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने आज कहा कि वह विश्व टी20 चैंपियनशिप में भी अपने ट्रेडमार्क शाट ‘दिलस्कूप’ को खेलना जारी रखेंगे.


मुंबई: श्रीलंका के अनुभवी सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने आज कहा कि वह विश्व टी20 चैंपियनशिप में भी अपने ट्रेडमार्क शाट ‘दिलस्कूप’ को खेलना जारी रखेंगे. दिलशान को इस खास स्कूप शाट का जनक माना जाता है जिसमें गेंद को विकेटकीपर के सिर के उपर से मारा जाता है.
उन्होंने आज यहां मीडिया सत्र में कहा, ‘‘यदि मैं यह शाट ‘दिलस्कूप’ और कुछ रिवर्स स्वीप खेलता हूं तो गेंदबाजों को दो बार सोचना पड़ेगा. मैं कुछ भी बदलाव नहीं करने जा रहा हूं. मैं 2009 से इसे खेल रहा हूं और सफल रहा हूं. मैं फिर से ऐसा करूंगा. ’’
दिलशान ने कहा कि उन्होंने यह शाट खेलना इसलिए शुरू किया क्योंकि वह गेंद को विकेटकीपर से कुछ पीछे सुरक्षित जगह पर मारना चाहते थे. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल का दूसरा सत्र याद है. प्रत्येक पैडल कर रहा था और मैं विकेटकीपर के कुछ पीछे सुरक्षित जगह पर गेंद मारना चाहता था और इसलिए मैंने यह शाट डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेला था. इसके बाद मैंने श्रीलंका जाकर टेनिस बॉल से इसका अ5यास किया था.’’
दिलशान ने कहा कि वह इस शाट को खेलने से डरते नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने तब भी यह शाट खेला है जबकि मिशेल स्टार्क 149 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा था. यह छह रन के लिये गया था. मैं डरता नहीं हूं. मेरे पास दो विकल्प होते हैं. यदि फुललेंथ गेंद है तो मैं पैडल स्वीप करता हूं और यदि थोड़ा शार्ट है तो दिलस्कूप खेलता हूं. इसलिए मैं 2009 से अब तक सफल रहा हूं. मैं दिलस्कूप खेलते हुए केवल दो या तीन बार आउट हुआ है. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब मेरे बच्चे भी दिलस्कूप खेल रहे हैं. उन्हें मुझे वीडियो दिखाने की जरूरत नहीं है. मेरा बेटा मुझसे बेहतर दिलस्कूप खेल रहा है. ’’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















