IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया की जीत के 3 बड़े कारण, जानें कैसे चैंपियन बनी टीम इंडिया
India vs New Zealand Final 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. टीम इंडिया ने 13 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता.

Champions Trophy Winner 2025: भारत ने 15 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड (IND vs NZ Final) को 4 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की. टीम इंडिया की इस जीत में 3 बड़े कारण रहे, चलिए आपको बताते हैं.
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. डेरिल मिशेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53) की पारी से न्यूजीलैंड ने 252 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा. रोहित शर्मा, शुभमन गिल के बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने मैच विनिंग पारी खेली. भारत ने 6 गेंद रहते लक्ष्य को हासिल किया और 4 विकेट से चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच जीत लिया.
न्यूजीलैंड को 252 पर समेटना
न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की थी. विल यंग और रचिन रविंद्र ने पहले विकेट के लिए 57 रन तेजी से बनाए. लेकिन वरुण चक्रवर्ती द्वारा पहले विकेट लेने के बाद कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र (37) और केन विलियमसन (11) को जल्दी आउट कर कीवी टीम पर दबाव बना दिया. भारतीय स्पिनर्स के शानदार प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 252 पर रोक दिया.
भारत की रिकॉर्ड साझेदारी
252 का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने रिकॉर्ड साझेदारी की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े. ये चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के फाइनल में पहले विकेट के लिए खेली गई तीसरी शतकीय साझेदारी है. इसके सहारे टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए काफी हद तक अपने मिडिल आर्डर बल्लेबाजों पर दबाव को कम किया.
JADEJA FINISHES OFF IN STYLE! 🇮🇳
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 9, 2025
TEAM INDIA WIN THE CHAMPIONS TROPHY 2025 🏆#ChampionsTrophyOnJioStar #INDvNZ #ChampionsTrophy pic.twitter.com/ismVCQQndD
भारत का मजबूत मिडिल आर्डर
रोहित-शुभमन द्वारा अच्छी साझेदारी के बावजूद भारत 3 खोने के बाद दबाव में आ गई थी. लेकिन मिडिल आर्डर में हर मैच में अच्छी पारी खेल रहे श्रेयस अय्यर ने महत्वपूर्ण 48 रन बनाए. उनके साथ अक्षर पटेल ने 29 रनों की छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने भी 18 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब लेकर गए. केएल राहुल ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















