RECORD: ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू पारी में ओपन करने वाले पहले भारतीय बने मयंक अग्रवाल
India vs Australia: मयंक ने आज मैदान पर उतरते ही एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो कि आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बॉक्सिंग डे टेस्ट के रूप में सीरीज़ का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है.
लेकिन आज दिन के खेल के पहले एक घंटे का खेल देखकर लग रहा है कि भारतीय टीम ने अपनी सबसे बड़ी परेशानी का हल खोज लिया है. टीम इंडिया पहले दोनों टेस्ट में ओपनिंग की समस्या से परेशान थी. ऐसे में आज भारतीय टीम दो नए ओपनर्स के साथ मैदान पर उतरी है. टीम इंडिया ने आज हनुमा विहारी और अपना डेब्यू मैच खेल रहे मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत की है.
वैसे तो हनुमा और मयंक दोनों ही बल्लेबाज़ बेहद कॉन्फिडेंट नज़र आए. लेकिन मयंक अग्रवाल ने अब तक की शुरुआत से सभी को प्रभावित किया है. मयंक ने तो आज मैदान पर उतरते ही एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो कि आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया.
मयंक का कमाल:
जी हां, मयंक अग्रवाल आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने डेब्यू के साथ ऑस्ट्रेलिया में पहली पारी में बतौर ओपनर डेब्यू करने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. जबकि उनसे पहले साल 1947 में आमिर इलाही ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में डेब्यू करते हुए दूसरी इनिंग में पारी की शुरुआत की थी.
सलामी जोड़ी का रिकॉर्ड:
इतना ही नहीं इस मैच में भारतीय टीम जिस नई जोड़ी के साथ उतरी है उसने भी एक रिकॉर्ड बना दिया. 82 साल बाद टेस्ट में भारत के लिए दोनों ओपनर बल्लेबाज़ एक साथ पहली बार पारी की शुरुआत कर रहे हैं. इससे पहले साल 1936 में दाताराम हिंडलेकर और विजय मर्चेंट ने पारी की शुरुआत की थी.
Source: IOCL

















