Suryakumar Yadav पत्नी Devisha Shetty के साथ मना रहे हैं छुट्टियां, शेयर की यह खास फोटो
Suryakumar Yadav Team India: सूर्यकुमार यादव इन दिनों अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ छुट्टियां मना रही हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

Suryakumar Yadav Devisha Shetty Photo: भारत और वेस्टइंडीज के बीच फरवरी में वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए टीम का एलान हो चुका है. भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं. वे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी गए थे. टीम इंडिया के टैलेंटेड बैट्समैन सूर्यकुमार फिलहाल परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. वे अपनी पत्नी के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. सूर्यकुमार ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव इन दिनों अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. उन्होंने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सूर्यकुमार की इस तस्वीर को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के हैंडल से भी इस फोटो पर कमेंट आया है.
View this post on Instagram
मुंबई वनडे में दिखा था Rohit Sharma का हिटमैन अवतार, Team India से 224 रनों से हारी थी West Indies
बता दें कि सूर्यकुमार ने भारत के लिए अब त 4 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 163 रन बनाए हैं. जबकि 11 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 244 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में सूर्यकुमार ने 3 अर्धशतक लगाए हैं. वे लिस्ट ए के 106 मैचों में 3017 रन बना चुके हैं. जबकि 77 फर्स्ट क्लास मैचों में 5326 रन बनाए हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















