'मैं देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स...', तमिलनाडु के स्टार ने BCCI को दिया चैलेंज? जडेजा पर भी की बात
Sai Kishore: भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल खेल चुके तमिलनाडु के स्टार स्पिनर साई किशोर ने कहा कि वह देश के बेस्ट स्पिनर्स में से एक हैं.

Sai Kishore On Test Challenge: तमिलनाडु के स्टार स्पिनर साई किशोर (Sai Kishore) ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह भारत के बेस्ट स्पिनर्स में एक हैं. इसके अलावा उन्होने बीसीसीआई (BCCI) से मांग करते हुए कहा कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका दें. किशोर ने भारत-बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले यह बात कही. इसके अलावा स्पिनर ने कहा कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने का अनुभव अलग होगा.
बता दें कि साई किशोर दिलीप ट्रॉफी 2024 में खेलते हुए दिखाई देंगे, जिसकी शुरुआत 5 सितंबर से हो रही है. वह दिलीप ट्रॉफी की टीम-बी का हिस्सा हैं, जिसकी कमान अभिमन्यु ईश्वरन संभालेंगे.
'इंडियन एक्सप्रेस' के साथ बात करते हुए साई किशोर ने इस बात का दावा किया कि वह देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक हैं.
तमिलनाडु के स्पिनर ने कहा, "मुझे लगता है कि मैं देश के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक हूं. मुझे टेस्ट मैच में डालिए, मैं तैयार हूं. मैं ज्यादा चिंतित नहीं हूं."
उन्होंने आगे कहा, "जडेजा भी हैं, मैंने रेड बॉल फॉर्मेट में कभी उनके साथ नहीं खेला. इसलिए, वह जो करते हैं उस हिसाब से यह एक अच्छा सीखने का अनुभव होगा."
आईपीएल में हैं गुजरात टाइटंस का हिस्सा
गुजरात टाइटंस ने साई किशोर को 2022 के मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपये की कीमत देकर खरीदा था. इससे पहले वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. साई ने अब तक आईपीएल के 10 मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें बॉलिंग करते हुए उन्होंने 13 विकेट झटके हैं. इस दौरान उन्होंने 8.32 की इकॉनमी से रन खर्चे.
भारत के लिए खेल चुके हैं टी20 इंटरनेशनल
गौरतलब है कि साई किशोर ने भारत के लिए अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 3 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 15.75 की औसत से 4 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.25 की रही. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिलती है या नहीं.
ये भी पढे़ं...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















