T20 World Cup: भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे शाहीन अफरीदी, पीसीबी चेयरमैन का बयान
T20 World Cup में भारत के खिलाफ मुकाबले के साथ वापसी करेंगे चोट के कारण बाहर चल रहे शाहीन अफरीदी

Shaheen Shah Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का टी-20 विश्व कप के पहले मैच से ही उपलब्ध रहना तय हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने इस बात की जानकारी दी है. रमीज ने Dawn News के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि शाहीन भारत के खिलाफ होने वाले पाकिस्तान के पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे.
एशिया कप से ठीक पहले शाहीन को घुटने में चोट लगी थी और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद वह पाकिस्तानी टीम के साथ एशिया कप के लिए UAE गए थे. हालांकि, वह बाद में इलाज के लिए इंग्लैंड चले गए थे. शाहीन ने इंग्लैंड में रिहैब किया और अपनी चोट से उबरे हैं. उनके इंग्लैंड में रहते समय पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने आरोप लगाया था कि पीसीबी शाहीन को इलाज के लिए पैसे नहीं दे रही है. शाहिद का कहना था कि शाहीन ने इलाज और रहने का पूरा खर्चा खुद से उठाया है.
पिछले साल खेले गए विश्व कप में शाहीन का प्रदर्शन अच्छा रहा था और खास तौर से भारत के खिलाफ उन्होंने खतरनाक स्पेल डाला था. पिछले साल की तरह इस साल भी पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला भारत के खिलाफ ही खेलना है. 2018 में टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले शाहीन ने अब तक 40 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7.76 की इकॉनमी के साथ 47 विकेट हासिल किए हैं. 20 रन देकर तीन विकेट लेना उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
यह भी पढ़ें:
Shadab Khan को ट्रोल करने की कोशिश कर रहा था पाकिस्तानी फैन, क्रिकेटर ने सिखाया तगड़ा सबक
Mohammad Rizwan का टी-20 इंटरनेशनल में एक और अर्धशतक, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















