एक्सप्लोरर
जेसन गिलेस्पी ने ससेक्स के साथ बढ़ाया 2022 तक का करार
इंग्लिश क्रिकेट काउंटी ससेक्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने मुख्य कोच के करार को 2022 तक के लिए बढ़ा लिया है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने इंग्लिश क्रिकेट काउंटी ससेक्स के साथ मुख्य कोच के करार को 2022 तक के लिए बढ़ा लिया है. गिलेस्पी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "मैं ससेक्स के साथ अपना करार बढ़ा करा काफी खुश हूं. मुझे यह जगह काफी पसंद है. जब से मैं इस क्लब के साथ जुड़ा हूं तब से यहां हर कोई मुझे शानदार लगा है." उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम सही दिशा में जा रहे हैं, जो अच्छी बात है. मैं बाकी के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के प्रयास को नकार नहीं सकता. हम सभी एक ही रास्ते पर हैं. हर कोई क्लब के लिए अच्छा ही चाहता है. मुझे लगता है कि हम अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं." दाएं हाथ के पूर्व गेंदबाज ने 2018 में ससेक्स के साथ करार किया था. वह टी-20 ब्लास्ट में सकेस्क शार्क्स को नॉकआउट दौर तक ले गए थे. ससेक्स के मुख्य कार्यकारी रॉब एंड्रयू ने कहा, "हम इस बात की घोषणा कर बेहद खुश हैं कि गिलेस्प ने अपना करार 2022 तक बढ़ा दिया है. अगले कुछ वर्षो में कई तरह के बदलाव होने हैं और हम चाहते हैं कि इस प्रक्रिया में निरंतरता बनी रहे."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
Web Series
Source: IOCL


















