T20 World Cup: सूर्यकुमार ने नीदरलैंड्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग पर दी प्रतिक्रिया, बताया क्या था 'गेम प्लान'
Suryakumar Yadav Team India: सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा था. उन्होंने इस पारी के दौरान विराट के साथ अच्छी साझेदारी निभाई थी.

Suryakumar Yadav Team India T20 World Cup 2022: भारत ने नीदरलैंड्स को अपने दूसरे मुकाबले में 56 रनों के बड़े अंतर से हराया था. टीम इंडिया की इस जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा था. उन्होंने महज 25 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए थे. सूर्यकुमार ने हाल ही में भुवनेश्वर कुमार से बातचीत करते हुए अपनी इस पारी पर प्रतिक्रिया दी. इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है. सूर्यकुमार ने बताया कि विराट कोहली के साथ कैसी साझेदारी निभाई.
सूर्यकुमार ने अपने गेम प्लान और कोहली के साथ साझेदारी पर कहा, ''मेरा प्लान सिंपल था. मुझे अंदर (मैदान पर) जाकर टेम्पो को और हाई करना था. मैंने विराट को यही कहा कि अगर मुझे 8-10 बॉल में 3-4 बाउंड्री मिल जाती है तो मैं उसी फ्लो में खेलता रहूंगा. हम साझेदारी बनाने का सोच रहे थे. मुझे पता था कि विकेट थोड़ा स्लो है. इसलिए बाउंड्री मिलना थोड़ा मुश्किल हो रहा था.''
उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाने पर भी प्रतिक्रिया दी. सूर्यकुमार ने कहा, 'स्क्वेर बाउंड्री थोड़ी छोटी थी, इसलिए मैंने सोचा था कि स्क्वेर बाउंड्री टारगेट करूंगा तो बाउंड्री मिल जाएगा. लास्ट ओवर में हम लोग ट्राई कर रहे थे कि जितने ज्यादा रन आ जाए उतना अच्छा है. उन्होंने आखिरी बॉल पर बोला था कि पीछे की तरफ बैक करना तो छक्का मिल जाएगा.''
गौरतलब है कि भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 179 रन बनाए थे. इस दौरान सूर्यकुमार ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और एक छक्का जड़ा था. जबकि कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए थे. उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए थे. इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम 123 रन ही बना सकी.
Acceleration & partnership with @imVkohli ⚡️
— BCCI (@BCCI) October 28, 2022
Completing 5⃣0⃣ with a SIX 💪
Keeping things tight with the ball 👌@surya_14kumar & @BhuviOfficial chat as #TeamIndia beat Netherlands in the #T20WorldCup. 👍 👍 - By @RajalArora
Full interview 🎥🔽 #INDvNEDhttps://t.co/uEDlR6rMpf pic.twitter.com/x0p2wuMd6t
यह भी पढ़ें : NZ vs SL: न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच सिडनी में होगा मुकाबला, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















