एक्सप्लोरर
देखिए कैसे दक्षिण अफ्रीका के इस बल्लेबाज को आउट करने के लिए रिद्दिमान साहा बन गए सुपरमैन
डिब्राएन उमेश यादव की ऑन साइड में बाहर निकली गेंद को फाइन लेग पर खेलना चाहते थे, लेकिन रिद्धिमान सुपरमैन साहा विकेट के पीछे थे. और इसी दौरान उन्होंने ये बेहतरीन कैच लिया.

रिद्दिमान साहा ने अपने दिमाग में ये डाल लिया है कि उन्हें टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करनी ही है और इसका बेहतरीन उदाहरण उन्होंने एक बेहतरीन कैच पकड़कर दिया. साहा ने ये कैच सुपरमैन अंदाज में दिया. साहा अपने बाएं तरफ से दाएं कूदे और कैच को पकड़ डाला. पुणे में चल रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन साहा ने थ्यूनस डिब्राएन को बेहतरीन कैच कर आउट कर दिया. साउथ अफ्रीका की टीम फॉलोआन की वजह से अपनी लगातार दूसरी पारी खेल रही थी. टीम को पहला झटका एडन मार्क्रम के रूप में पहले ही ओवर में लग चुका था. इसके बाद डीन एल्गर ने थ्यूनस डिब्राएन ने पारी को संभालना चाहा, लेकिन डिब्राएन उमेश यादव की ऑन साइड में बाहर निकली गेंद को फाइन लेग पर खेलना चाहते थे, लेकिन रिद्धिमान सुपरमैन साहा विकेट के पीछे थे. साहा एक तरफ जहां अपनी कीपिंग से सबको अपने बेहतरीन फॉर्म का सबूत तो दे ही रहे हैं साथ में वो बल्लेबाजी में भी कमाल कर रहे हैं. हालांकि उन्हें अभी तक बल्लेबाजी के लिए सिर्फ एक ही मौका मिला है. विशाखापट्टनम में साहा ने 21 रनों की तेज पारी खेली थी.
Fly & Catch - Saha Style https://t.co/ETbaFqoTOd
— SAHIL GUPTA (@meetsahil) October 13, 2019
साहा के इस बेहतरीन कैच को देख ट्विटर पर यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
इंडिया
Source: IOCL


















