सुनील गावस्कर ने एशिया कप स्क्वाड अनाउंसमेंट से पहले सेलेक्टर्स को चेताया, बोले- जसप्रीत बुमराह के लिए...
Sunil Gavaskar on Jasprit Bumrah Selection: भारत के दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर, जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट की बात को लेकर चयनकर्ताओं पर भड़क उठे हैं.

कौन होगा बाहर, किसे मिलेगी एंट्री? ऐसे ही कई सवाल एशिया कप 2025 को लेकर भारतीय फैंस के मन में उमड़ रहे होंगे. भारतीय स्क्वाड का एलान (Asia Cup India Squad Announcement Date) मंगलवार को किया जाएगा, लेकिन स्क्वाड के लिए उत्सुकता चरम पर है. जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस पर संशय बना हुआ है. इसी बीच यह भी अपडेट आया था कि बुमराह अब सीधे वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर को यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगी है.
चयनकर्ताओं को कड़ा संदेश
सुनील गावस्कर ने एक अखबार के लिए लिखे कॉलम के माध्यम से चयनकर्ताओं को कड़ा संदेश दे डाला है. उन्होंने लिखा, "कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जिसके बिना काम ना चल सके. इसलिए चयनकर्ताओं को अभी फैसला लेना होगा कि जसप्रीत बुमराह को खिलाना है या नहीं. हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड सीरीज में पहले ही बुमराह पर बहुत बहस हो चुकी है" गावस्कर ने यह भी कहा कि भारत का अगला टेस्ट अक्टूबर में है और बुमराह ओवल टेस्ट में खेलते तो भी उनके पास आराम के लिए 2 महीने का वक्त होता. फिर भी टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम दिया था. दरअसल गावस्कर इसी बात से चिढ़े हुए दिखे कि आराम के लिए 2 महीने होने के बाद भी बुमराह को ओवल टेस्ट में नहीं खिलाया गया.
दे डाली अहम सलाह
सुनील गावस्कर ने चयनकर्ताओं को एक और अहम सलाह देते हुए लिखा कि बुमराह के लिए टेस्ट क्रिकेट को प्राइमरी फॉर्मेट बना देना चाहिए. उन्होंने लिखा, "अब चयनकर्ताओं को तय करना है कि क्या ज्यादा महत्वपूर्ण है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफिकेशन ज्यादा महत्वपूर्ण है या फिर किसी द्विपक्षीय व्हाइट बॉल सीरीज में खेलना, जिसका कोई खास असर नहीं होगा. अगर भारत को WTC में अच्छा करना है तो जसप्रीत बुमराह हमेशा लीड गेंदबाज होने चाहिए और उन्हें अक्टूबर-नवंबर के समय होने वाले चारों टेस्ट मैच खेलने चाहिए."
कुछ फैसलों के लिए तारीफ भी की
भारत के इस महान बल्लेबाज ने चयनकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि पिछली कुछ सीरीज में स्क्वाड सेलेक्शन को लेकर कई बेबाक फैसले लिए गए हैं, जिनके अच्छे परिणाम भी निकल कर आए हैं. सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि जब अंतिम-11 चुनने की बात आती है तो फैसला पूरी तरह टीम मैनेजमेंट के हाथों में होना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















